Categories: UP

जिले के नर्सिगं होम मे आशाओ द्वारा भेजे जा रहे है मरीज़.

अग्रसेन विश्वकर्मा 

देवरिया जनपद क्षेत्र के हर मोङ पर तमाम प्राइवेट नर्सिंग होम खुले पड़े हैं साथ ही साथ कुछ नर्सिंग होम अपनी मनमानी करते रहते है जिसके अक्सर समाचार संज्ञान में आते रहते है. इसी कड़ी में चर्चाओ को अगर आधार माना जाये तो सरकारी तनख्वाह पर प्रदेश सरकार के कुछ कर्मचारी खा तो प्रदेश सरकार का रहे है मगर वफादारी निभा रहे है प्राइवेट नर्सिंग होम की. इसकी बानगी तो यहाँ तक है कि आशा बहुवे भी कुछ ऐसी है जो मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर देती है. शायद इसका कारण यह है कि निजी चिकित्सालयों द्वारा उनको मेज़ के नीचे से अच्छा प्रसाद दे रहे है.

दबी ज़बान से लोग यहाँ तक कहते है कि प्राइवेट अस्पतालों में प्रसूता को भेजने का एक मात्र मकसद होता है कि इन अस्पतालों में प्रसूता का आपरेशन करके अच्छी रकम ऐठ लिया जाता है जिसका एक बढ़िया हिस्सा मरीज़ लेकर आने वालो को दिया जाता है. आरोप तो यहाँ तक लगते है कि देवरिया के जिला अस्पताल एवं जिला के तमाम PSC अस्पतालों पर से आशाओं के द्वारा भोले-भाले मरीजों को बहला – फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों में ऑपरेशन कराने के लिए लाये जाने का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इससे प्राइवेट अस्पतालों को काफी मात्रा में फायदा तो होता ही है साथ ही साथ आशाओं को काफी पर्याप्त मात्रा में कमीशन भी प्राइवेट अस्पतालों के द्वारा दिया जाता है जिसके प्रलोभन में आकर इन सरकारी कर्मियों द्वारा सरकार की सुविधाओ से वंचित रख आने वाले मरीजों की आर्थिक स्थिति को देख उनको प्राइवेट अस्पतालों के शरण में भेज दिया जाता है। सूत्रों की माने तो यह प्राइवेट अस्पताल वाले अपने साथ बाहुबलियों और कुछ पत्रकारों को भी मिला कर रखते है. पत्रकारों द्वारा यदि समाचार संकलन का कार्य किया जाता है तो इनके साथ खड़े पत्रकार उनको अपने भभकी से रोक देते है. इस सबके बावजूद भी जिला प्रशासन का इस तरफ ध्यान न दिया जाना जिला प्रशासन पर भी शक की निगाह करता है. सूत्रों की माने तो इनमे से कई प्राइवेट अस्पताल या तो बिना रजिस्ट्रेशन के है अथवा उनका रजिस्ट्रेशन मानक के अनुरूप नहीं है. अब देखना यह है कि कब तक चिकित्सा के नाम पर यह गोरखधंधा चलता है और कब जिला प्रशासन की निगाह इस तरफ जाती है.

pnn24.in

Recent Posts

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

3 hours ago

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुडा 25वा आरोपी गुजरात से चढ़ा पुलिस के हत्थे

आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…

3 hours ago

मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को रेप से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया अग्रिम ज़मानत

आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…

4 hours ago

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago