Categories: UP

जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराये – जिलाधिकारी वाराणसी

वाराणसी/दिनांकः05 अक्टूबर, 2017

जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने गुरूवार को विकास भवन सभागार में विकास कार्यक्रमों के प्रगति की मासिक समीक्षा के दौरान राजकीय चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सहित डाक्टरो की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होने विद्यवा एवं वृद्वावस्था पेंशन के लाभार्थियों के बैक खातों को आधार से सौ फीसदी लिंक कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत कराये जाने वाले सड़को का निर्माण युद्धस्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराये जाने हेतु विभागीय अभियंता को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने ग्रामीण पाइप पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान सभी परियोजना को पूरी क्षमतानुसार चलाये जाने पर जोर देते हुए कहॉ कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होने सभी ग्राम सभा को पाइप पेयजल परियोजना से आच्छादित किये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया। नई सड़को के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान 22 में 6 का ही कार्य पूरा कराये जाने पर नाराजगी जताते हुए उन्होने कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार सेतु निगम के अभियंता को निर्देशित करते हुए निर्माणाधीन सेतुओं एवं फ्लाईओवरों का निर्माण कार्य समय से पूरा कराये जाने पर जोर दिया। जिले की 1000 किमी0 सड़को को गड्ढामुक्त कराये जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को सड़कवार सूची उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। स्वच्छता कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दिसम्बर तक जिले का ओडीएफ कराये जाने की समयसीमा पर जोर देते हुए उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को शौचालयों के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होने विद्यालयों में सौ फीसद निःशुल्क ड्रेस एवं किताबों का वितरण सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने खराब विद्युत ट्रान्सफार्मरों को निर्धारित अवधि में न बदले जाने तथा मरम्मत न किये जाने की जानकारी पर उन्होने गहरी नाराजगी जतायी तथा विद्युत आपूर्ति सुधारे जाने पर विशेष जोर दिया। प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के लाभार्थियों को शीघ्र धनराशि उपलब्ध कराये जाने के साथ निर्माण काय्र में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया। उन्होने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाये जाने का जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया। राज्यपोषण मिशन योजनान्तर्गत ग्राम सभाओं को कुपोषण मुक्त किये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने पर जोर दिया। उन्होने नहरो के टेल तक पानी न पहूॅचने की जानकारी पर गहरी नाराजगी जताते हुए नहरो के टेल तक पानी पहूॅचाये जाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के जन कल्याणकारी विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्वता एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

6 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

7 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

7 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

7 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

9 hours ago