Categories: UP

मेरठ – सेंट थामस हिंदी मीडियम स्कूल के गुरु है या जल्लाद, मासूम को इतना मारा..?

मुहम्मद आदिल/ सिद्धार्थ शर्मा.

मेरठ. गुरु का स्थान सदैव से पूज्यनीय रहा है. यह स्थान स्वयं भगवान भी नहीं ले पाया था क्योकि शिक्षा एक सेवा होती थी. गुरु के एक बार कहने पर शिष्य अपना अंगूठा तक काट कर दे चूका है इसका इतिहास गवाह है और ऐसा शिष्य आज इतिहास में अजर अमर है.  शिक्षा जब तक सेवा भाव था तब तक शिक्षक भी पूज्यनीय होते थे, मगर समय ने करवट लिया और अचानक ही यह सेवा की जगह शिक्षा एक व्यवसाय हो गया. कान्वेंट स्कूल अथवा प्राइवेट स्कूल में शिक्षा अचानक बिकने लगी और शिक्षक एक व्यवसाई जैसा हो गया. जब सेवा का बदलाव व्यवसाय में हुआ तो मानवीय मूल्यों का हरण तो होना ही है और ऐसा शुरू हो गया, जब देखिये तब इन प्राइवेट स्कूलों के अध्यापको द्वारा छात्र छात्राओ को अमानवीय तरीके से मारने पीटने का समाचार आना शुरू हो गया जो अनवरत आज भी जारी है.

मौजूदा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है जहा शास्त्री नगर के रहने वाले नदीम खान और उनकी पत्नी ने अपने मासूम बेटे ज़ैद खान (उम्र-6 वर्ष) को अच्छी शिक्षा के लालच में सेंट थामस स्कूल में भर्ती करवाया. शिक्षा हेतु स्कूल भेजने के दौरान कभी नदीम खान ने नहीं सोचा होगा कि वह अपने जिगर के टुकड़े को एक ज़ालिम के पास भेज रहे है, और ज़ालिम भी ऐसा कि उसको बच्चो पर रहम न आये. आज ज़ैद स्कूल में पढाई के दौरान बैठा था, एक मामूली सी बात पर शिक्षक के महोदय के कोप का भाजन उसको बनना पड़ गया. उसकी सिर्फ इतनी सी ग़लती थी कि उसने मास्टर साहब की डंडी छूकर देख ली फिर क्या था मास्टर साहब का नाम भी विल्सन है और एकदम वह आग बगुला हो गये और अपना आपा ही खो बैठे. फिर क्या था उसी छड़ी से बच्चे के जोड़ो पर वार पर वार करके मासूम को पैरों से चलने और हाथो से खाने के लायक तक नहीं छोड़ा जो कि तस्वीरों में साफ़ नज़र आ रहा हैं.

छुट्टी होने के बाद जब बच्चा लंगड़ाता हुआ अपने घर पंहुचा तो परिजनों को आप बीती बताया. परिजनों ने स्कूल में जाकर उस ज़ालिम शिक्षक से पूछा कि आखिर क्या गलती किया था मेरे बेटे ने तो शिक्षक ने बहुत आराम तलबी दिखाते हुवे कहा नहीं कोई ख़ास गलती नहीं किया था बात मामूली सी थी और मुझसे गलती हो गई. इतना सुनते ही परिजन और आग बगुला हो गये और प्रिंसिपल से घटना के सम्बन्ध में शिकायत किया. प्रिंसिपल ने इसको स्वयं देखने की बात कहकर परिजनों को शांत किया और घर भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक परिजनों के तरफ से पुलिस में कोई तहरीर नहीं दिया गया है. स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि घटना संज्ञान में नहीं थी. अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है और जैसे ही तहरीर परिजन देंगे हम कड़ी क़ानूनी कार्यवाही करेगे.

pnn24.in

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

2 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

4 hours ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

5 hours ago