Categories: SpecialUP

एस.आई. एजाज़ अहमद ने कायम किया ईमानदारी की मिसाल

जावेद अंसारी.

अमेठी. पुलिस और बदनामी जैसे चोली दामन का साथ लगता है, पुलिस पर अक्सर ही आरोप लगता रहता है ऐसा नहीं है कि विभाग में इमानदार लोगो की कमी हो मगर हमको कमी वाले ही अक्सर याद रह जाते है. अमेठी जिले के मुंशीगंज पुलिस ने आज ईमानदारी की नई नजीर पेश किया है, जिसकी चर्चा आज हर तरफ हो रही है. आज पुलिस कर्मियों ने एक घायल व्यक्ति का इलाज करा कर उनके परिजनों को सूचित कर घायल व्यक्ति के पास से मिले नगदी और सामान उसके परिजनों को सौपे.

हुआ कुछ इस तरह कि बीती रात मुंशीगंज चौराहे पर लगभग 10:45 पर एस.आई. एजाज अहमद मय हमराही चंद्रकांत यादव व राकेश यादव के साथ गश्त पर थे, उसी दौरान गौरीगंज की ओर सुल्तानपुर की तरफ से पयागीपुर का रहने वाला गुड्डू जायसवाल पुत्र विजय जायसवाल अपनी मोटर सायकल संख्या UP 44 M 6148 से घर जा रहा था । जो मुंशीगंज चौराहे पर पहुचते लड़खड़ा कर गिर गया और उसको गम्भीर चोटें आ गई, घायल गुड्डू इस चोट के कारण गिरकर बेहोश हो गया। दुर्घटना में उसके ऊपरी जेब में रखे नकद राशि व मोबाइल जमीन पर गिर गया।

मौके पर मौजूद एस.आई एजाज़ अहमद ने अपनी इंसानियत का परिचय देते हुवे तत्काल अपने हमराही के साथ घायल को लेकर मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल गये जहा उसकी हालत गम्भीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी रिफर किया गया और वह घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अमेठी गये. इसी दौरान मोबाइल से घायल के घर वालो का नंबर निकाल कर उनको सूचित भी किया.  सुचना पर परिजन अस्पताल पहुचे उस वक्त तक दवा इलाज घायल का हो रहा था. परिजनों के आने पर पुलिस के इस इमानदार दरोगा ने उनको घायल युवक के पास से मिले मोबाइल और नगद धनराशी रुपया 10200 परिजनों के हवाले किया. परिजनों ने दरोगा का कोटि कोटि धन्यवाद् किया कि उन्होंने घायल को समय से इलाज मुहैया करवा दिया और परिजनों के आने का इंतज़ार नहीं किया. इस घटना की आस पास के क्षेत्र में चर्चा रही और चाय पान की दुकानों पर दरोगा की इमानदारी की तारीफ हो रही है.

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

11 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

12 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

20 hours ago