वाराणसी।किसान न्याय मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले रिंग रोड मे अधिग्रहित जमीन से सम्बन्धित किसानो का एक प्रतिनिधिमण्डल शनिवार को प्रदेश संयोजक महेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व मे अपनी छः सूत्रीय मांगो को लेकर राइफल क्लब मे जिलाधिकारी योगेश्वर राम से मिला तथा कमिश्नर को दिया गया ज्ञापन 24.10.17 को लागू करने की मांग किया। प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करते हुए एडवोकेट महेन्द्र प्रसाद ने किसान न्याय मोर्चा और राज्य मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय के बीच 16 अप्रैल को हुए समझौते का अनुंपालन करने, हाई कोट्र के आदेश दिनोंक 09.03.17के अनुसार हुए समझौते पर प्राधिकारी की नियुक्ति करने, पुनर्वास एवम् पुनर्विस्थापन पैकंज प्रभावित किसानो को तत्काल देने, रिंग रोड पर जैसे टोल टैक्स माु किया गया उसी प्रकार रिंग रोड से हुए प्रभावित गांवो मे अण्डर बाईपास व नाली का समुचित प्रबन्ध के बाबत भी जनसुविध के अनुसार निर्देश देने आदि समेत छः सूत्रीय मांग किया।प्रतिनिधिमण्डल की अध्यक्षता अशोक सिंह ने तथा प्रतिनिधिमण्डल मे प्रमुख रूप से राजेन्द्र प्रसाद मानव, राजेश पटेल, अशोक प्रजापति, उदय प्रताप सिंह, रमापति यादव, कान्ता यादव, अरविन्द यादव, अंगीरा राजभर, पन्ना लाल, विजय यादव, सुन्दर पाल सिंह, रामबली पटेल, समेत सैकड़ो किसान शामिल थे।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…