लखीमपुर खीरी= सिंगाही // कस्बे में चल रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेल के मैदान पर तीन मैच खेले गये । मैच मे रेड हिरोज क्लब सिंगाही, फैसल वारियर्स क्लब सिंगाही व सिंगाही एकेडमी की टीमें विजयी रही।
सोमवार को सिंगाही में चल रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट में पहला मैच लखनउ स्पोर्टिंग वर्सेज रेड हिरोज क्लब सिंगाही के बीच खेला गया।
मैच के शुरु मे ही रेड हिरोज क्लब सिंगाही के खिलाडी अम्मार ने 7वें मिनट पर पीला गोल मारा। इसी टीम के खिलाडी पम्मी ने दूसरे हाफ मे 40वें मिनट पर दूसरा गोल मारकर मैच को 2-0 से जीत लिया। दूसरा मैच फैसल वारियर्स क्लब सिंगाही और राजा प्रताप इंटर कालेज के मध्य खेला गया । खेल के 15वें मिनट में फैसल वारियर्स क्लब सिंगाही टीम के खिलाडी आदिल नें पहला गोल मारकर बढत बनाई दूसरी पाली मे हुसैन ने 40वें मिनट में दुसरा गोल करके जीत पक्की कर अपनी टीम फैसल वारियर्स क्लब सिंगाही 2-0 विजयी कर लिया।
तीसरा मैच डीएफए शाहजहांपुर व सिंगाही एकेडमी के बीच खेला गया । इसमे सिंगाही एकेडमी के खिलाड़ी आशीष को पीला कार्ड दिखाया गया जिसमें उनको वार्निंग देकर टीम में खेलने दिया गया इस मैच को सिंगाही एकेडमी मे डी एफ एफ शाहजहांपुर से 2-1 से मैच को जीत लिया । पैकरमा गुप्ता राकेश जायसवाल उमाशंकर तिवारी जय शाह पूर्व चेयरमैन मोहम्मद सिद्दीक उत्तम सोनी कृष्ण अवतार द्विवेदी कोऑर्डिनेटर बलराम सिंह भूपेंद्र सिंह अब्दुल उस्मानी महावीर बत्रा मोहम्मद नईम आदि सेकड़ो लोगों ने महारानी सूरथ कुमारी फुटबॉल टूर्नामेंट का आनंद लिया
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…