संजय राय.
बलिया. हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता में संचालित जीएन हॉस्पिटल उर्फ गरीब नेवाज हॉस्पिटल की कारिस्तानी की खबर छपने के बाद भी कार्यवाहक सीएमओ बलिया डॉ एसके तिवारी द्वारा अबतक कार्यवाही न करने से अब यह सवाल उठ रहा है कि इस अस्पताल को कौन बचा रहा है ? कही डॉ एसके तिवारी सीएमओ बलिया का अपरोक्ष रूप से संरक्षण तो नही है? क्योकि मानक पूर्ण न होने पर भी इस अस्पताल का नवीनीकरण इन्ही के हस्ताक्षर से हुआ बताया जा रहा है । अगर स्वास्थ्य विभाग को कार्यवाही करनी होती तो 15 दिन से ज्यादे समय बीत जाने के बाद कार्यवाई नही होने की सूरत पैदा नही होती है । इस अस्पताल में मेडिकल स्टोर भी चलता है न जाने उसका रजिस्टेशन है कि नही । इस अस्पताल के लिये पंजीकृत सर्जन भी मात्र एमबीबीएस है जिनको बड़ा आपरेशन नही करना है । ऐसे में डॉ ओपी साहनी की एक कुशल सर्जन के रूप में कार्य करने की डिग्री की जांच तो होनी ही चाहिये , लेकिन करेगा कौन यह यक्ष प्रश्न है । सीएमओ बलिया को 44 अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम्स की सूची देकर लिखित रूप से शिकायत की गई है लेकिन डेढ़ माह बीतने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग कानो में रुई डालकर सो रहा है । ऐसे में क्यों न कहा जाय कि यह सब सीएमओ कार्यालय के आशीर्वाद से चल रहा है ।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…