Categories: NationalPolitics

गुजरात को कभी खरीदा नहीं जा सकता : राहुल गांधी

जावेद अंसारी

गुजरात में पाटादीरों के खरीद-फरोख्त संबंधी खबरों पर राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स ट्विटर पर ट्वीट करते हुए राहुल ने लिखा कि गुजरात को खरीदने की ताकत किसी में नहीं है। जो भी ऐसा सपना देखते हैं, वह भूल कर रहे हैं। उन्हें गुजरात की जनता सबक सिखाएगी।

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पटेल का दावा है कि बीजेपी ने उन्हें एक करोड़ रुपये का लालच देकर खरीदने की कोशिश की। बता दें कि नरेंद्र पटेल रविवार शाम सात बजे ही बीजेपी में शामिल हुए थे, वहीं रात ग्यारह बजे उन्होंने ये सनसनीखेज आरोप लगाया।

पटेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पार्टी में शामिल होने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपये का लालच दिया। इनमें से 10 लाख  रुपये पहले ही दे दिए गए, वहीं 90 लाख रुपये सोमवार को देने का वादा किया गया था। पटेल ने रिश्वत में मिले 10 लाख रुपये भी मीडिया के सामने पेश किये। वहीं रिश्वत प्रकरण के सामने आने के बाद हार्दिक पटेल गुट का कहना है कि ये तो शुरुआत है, अभी कई और सबूत सामने आएंगे।

वहीं इसके बाद सोमवार की सुबह नरेंद्र पटेल के बाद एक और पाटीदार नेता ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। 15 दिन पहले ही बीजेपी में शामिल होने वाले निखिल सवानी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। निखिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि हार्दिक और उनके बीच मतभेद हैं, लेकिन मनभेद नहीं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा पाटीदारों के हित में सक्रिय रहे हैं। बीजेपी के साथ वो पाटीदारों के हित में ही जुड़े थे।

निखिल ने कहा कि उन्हें दुख है कि बीजेपी अपने मकसद से भटक गई है। वह पाटीदारों को सिर्फ वोट-बैंक समझ रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत के लिए पाटीदार नेताओं को खरीदा जा रहा है। इससे दुखी होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी घटिया राजनीति कर रही है। वह पाटीदारों को खरीदना चाहती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मुद्दों के आधार पर उन्होंने पार्टी ज्वाइन किया था, लेकिन उनमें से किसी भी मुद्दे पर अब उनका भरोसा नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि वह हार्दिक पटेल का साथ देंगे। कांग्रेस में उनके जाने का सवाल ही नहीं उठता है।

वहीं कांग्रेस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी हद से गिर रही है। वह लोगों को खरीदने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने कहा कि इससे पहले राज्यसभा चुनाव में भी बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों को पैसों के बल पर खरीदने की कोशिश की।

pnn24.in

Recent Posts

गुलरिया चीनी मिल का घूमा चक्का, नए पेराई सत्र का डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…

13 hours ago

समेकित प्रोत्साहन योजना से बन्द सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को संजीवनी

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…

14 hours ago

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

17 hours ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

17 hours ago