गाज़ियाबाद महिला कांग्रेस के नेतृत्व में महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पुतला दहन किया गया . पुतला जलाते हुए महानगर महिला काग्रेस की अध्यक्ष पूजा चड्ढा ने कहाँ की असली बेईमान नेता सामने आ रहे है, अमित शाह का बेटा तो केवल एक मोहरा है उसके पीछे सारी बेईमानी की जड़ मोदी ओर अमित शाह है जो लोग अपने आप को ईमानदार कहने का ढोल पीटें थे उनकी कम्पनी में बिना कर्मचारी के और बिना किसी कारोबार के सैकड़ो करोड़ रुपये का मुनाफ़ा हो रहा है और देश की जनता महँगाई की मार झेल रही है. पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, डॉक्टर संजीव शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष अहसान अली, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष शान, सपना, मीना वर्मा, इन्दु बाला, कोमल, ज्योति, संदीप, नीरू बजवा, रामकली इत्यादि कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे. पुतला दहन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुवे महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा पूजा चड्ढा ने कहा कि इमानदारी का ढोल पीटने वाले भाजपा नेता धीरे धीरे करके बेनकाब होते जा रहे है. हम कांग्रेसी इनके चेहरे पर पड़ा नकाब सोनिया जी और राहुल जी के नेतृत्व में उतार फेकेंगे. जल्द ही होने वाले चुनावो में भाजपा को समझ आ जायेगा और देश की जनता इनको अपना जवाब बैलेट से देगी. उन्होंने कहा कि जब मोदी जी सत्ता पर काबिज़ हुवे थे तब मनमोहन जी ने उनको वरासत में अच्छी जीडीपी और इकोनामी रेट दिया था. आज स्थिति यह है कि देश आर्थिक मंदी के मार से जूझ रहा है और जीडीपी धरातल पर है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नोट बंदी और जीएसटी ने गरीबो के मुह से निवाला छीन लिया है और अमित शाह के बेटे तरक्की कर रहे है. आखिर अमित शाह बताते क्यों नहीं है कि उनके बेटे की कंपनी आखिर काम क्या करती है जो इतनी तरक्की कर गई. पूजा चड्ढा ने कहा कि देशभक्ति और सुशासन का भाजपा का अपना पैरामीटर है और वह सिर्फ वही बता सकते है. जब तक नितीश कुमार महागटबंधन के साथ थे तब तक सुशील मोदी कहते थे बिहार में जंगल राज है और आज जब नितीश कुमार वापस भाजपा के गोद में जाकर बैठ चुके है तब कहते है बिहार में सुशासन है.
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…