Categories: Politics

वाराणसी – ह्रदय योजना में हो रही अनियमित्ताओ के विरोध में कांग्रेसजनों का नगर आयुक्त को ज्ञापन

जावेद अंसारी.
वाराणसी। जिला एवं महानगर कांंग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कांंग्रेस का एक शिष्ट मंडल केंद्र सरकार की हृदय योजना अंतर्गत व्याप्त अनियमतताओं के संदर्भ मे नगर आयुक्त से मिलकर हो रही गडबडियो का सिलसिलेवार व्योरा देते हुए ज्ञापन सौंपा। एवं तत्काल निराकरण की मांग की।

नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि टाउनहॉल से लगायत धरोहर पथ निर्माण तक मे भी गंभीर कमिया पकडी गयीं थी जिसके लिए भी कांंग्रेस पार्टी लंबी लडाई लडी थी। अब हूबहू वही अनियमितताएं और मानक की अनदेखी हृदय योजना मे भी सामने आ रही हैं। हृदय योजना की ही सिर्फ बात नही लगभग सभी विकास कार्यो का कमोबेश यही हालात है। जनहित एवं जन सुविधाओं हेतु खर्च होने वाले धन का जबरदस्त दुरुपयोग हो रहा है। यहां तक कि सतत् निगरानी प्रक्रिया को भी शिथिल कर दिया गया है। हर कार्यों मे गंभीर अनियमितताएं, मनमाना भ्रष्टाचार व्याप्त है वह भी ऐसी जगह जो प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और स्वयं प्रधानमंत्री बनारस को क्योटो बनाने का सपना पाले हुए हैं।
नगर आयुक्त ने ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया कि इन गडबडियो की जांच करा कर अति शीघ्र कमियों को दूर किया जायेगा।
शिष्ट मंडल मे प्रमुख रूप से प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केसरी, सतीश चौबे, बैजनाथ सिंह, वीरेंद्र कपूर, चंद्रभाल सिंह, राकेश चंद्र, शैलेंद्र सिंह, विनोद सिंह, कल्पनाथ शर्मा, राघवेंद्र चौबे, प्रभात वर्मा, अशोक सिंह, फसाहत हुसैन,रामसुधार मिश्रा, तौफीक अहमद, हसन मेंहदी, नीतेश सिंह ,सभासदों में साजिद अंसारी, शिवनारायण पाण्डेय, राजेंद्र मिश्रा, पिंकी दूबे, एखलाख अहमद, रामकेश यादव, गुलशन अंसारी, असलम खान तथा इनके अलावा वी सी राय, राजकुमार सोनकर, श्रीश चंद्र मिश्रा, ब्रह्म दत्त त्रिपाठी, विक्की सिंह, प्रमोद वर्मा आदि उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

10 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

11 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

13 hours ago