Categories: Crime

चिकित्सक परिवार से भेट कर आई जी एस. के. भगत ने दिया पुलिस को सख्त निर्देश

इमरान सागर.
शाहजहाँपुर, तिलहर :- 3 दिन पहले ही नगर के डाक्टर बिजेंद्र गुप्ता के यहाँ पड़ी डकैती का खुलासा न हो पाने के चलते आई जी पुलिस ने घटना स्थल का निरिक्षण कर जनपद की पुलिस को दिये शीघ्र खुलासे का निर्देश दिया, सनद रहे कि 6 अक्टूबर शनिवार की सुबह नगर के नामी गिरामी डाक्टर विजेन्द्र गुप्ता के आवास पर अल्ट्रा सांउड कराने के बहाने अज्ञात सात बदमाशो ने धाबा बोलते हुये उन्हे परिवार सहित बंधक बना कर लाइसेंसी रिवाँल्वर सहित लाखो की लूट को अंजाम दिया था। हालांकि डकैती के शिकार विजेन्द्र गुप्ता ने पुलिस को घटना की सूचना लगभग आठ घंटे देर से दी थी!जिसके बाद जनपद पुलिस जी जान से अपराधियो को पकड़ने में जुट गई परन्तु अढ़तालिस घंटे बीतने के बाद भी अपराधियो के पुलिस की गिरफ्त से बाहर होने को गंभीरता से लेते हुये उच्च स्तर तक अधिकारी रूष्ट हैं।गौर तलब हैं की इस घटना को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारी सक्रिय हैं और लगातार नजर बनाये हुये हैं!इसी कड़ी में सोमवार को दोपहर दो पैतालिस पर अचानक आई जी पुलिस के तिलहर आने की सूचना मिली तो नगर में कई तरह के कयास लगने लगे परन्तु सभी अटकलो को विराम लगाते हुये आई जी एस.के भगत सीधे डकैती के शिकार हुये डाक्टर विजेन्द्र गुप्ता के आवास(घटना स्थल)पर पहुँचे और डाक्टर तथा उनके परिवार के सदस्यो से बात कर घटना की जानकारी लेते हुये उनसे बात की!यहाँ बह करीब पच्चीस मिनट रूके और इसके बाद उन्होने सीधे तिलहर कोतवाली का रूख किया यहाँ पहुँच कर सभी अधिनस्थो की बैठक लेते हुये कोतवाली पुलिस,एस.ओ.जी सहित जिले के पुलिस अधिकारियो को अति शीघ्र घटना का खुलासा करने का सख्त निर्देश दिया!प्रेस वार्ता में आई जी श्री भगत ने बताया की उन्होने शाहजहाँपुर पुलिस को घटना का शीघ्र खुलासे का निर्देश दिया हैं जिसके लिये गठित कई टीमें लगी हुई हैं और जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होगे!नगर में पूरे पैतालिस मिनट रूकने के बाद यहाँ से आई जी अपने गतंव्य को रवाना हो गये जिसके बाद अधिनस्थो ने राहत की साँस ली!
निरिक्षण के समय पुलिस अधिक्षक शाहजहाँपुर के.बी सिंह,एसपी ग्रामीण सुभाष शाक्य,पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलहर मनोज कुमार यादव,थाना सदर कोतवाल डी.सी शर्मा,तिलहर थाना प्रभारी मनोज कुमार,एस.एस.आई रजी अहमद सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा!

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

9 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

9 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

9 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

11 hours ago