वाराणसी. अधिशासी अभियंता के रवैये के खिलाफ आज जूनियर इंजिनियर इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल डिप्लोमा इंजिनियर संघ ने आज कार्यो का बहिष्कार किया और धरना दिया. संघ की मांग है कि अधिशासी अभियंता को तत्काल हटाया जाये. विदित हो कि पीड़ित अभियंता के आरोप है कि दिनांक 26.09.17. को सोंन याँत्रिक निर्माण खंड वाराणसी के जू0 ई0 के साथ अधिशासी अभियंता जयंत मिश्रा द्वारा गाली गलौज अभद्रता एवं घातक हमला किया गया था यही नहीं इस कार्य हेतु कुछ अराजक तत्वों का भी साथ लिया गया। जिसके विरोध में सभी अवर अभियन्ता दिनांक 11 अक्टूबर से कार्यालय के मुख्य गेट पर कार्य वहिष्कार कर धरना पर बैठे है और शासन/विभागाध्यक्ष से अधिशासी अभियंता को हटाने की मांग कर रहें हैं,
सोन यात्रिक प्रखण्ड के अवर अभियन्ता का साथ देने के लिये जनपद के समस्त अवर अभियन्ता लामबन्द होकर आर-पार की लड़ाई की तैयारी शुरु कर दी है, धरने मे प्रमुख रूप से शशिकान्त श्रीवास्तव ,जिलाध्यक्ष,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् ने पहुँच कर नैतिक समर्थन देते हुये अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवर अभियन्ताओ के साथ किये गये दुर्ब्यवहार की कड़े शब्दो मे निन्दा की और कहाकि अवर अभियन्ताओ कि इस आर-पार की लड़ाई मे परिषद पूरा सहयोग प्रदान करेगी | धरने को इं0 कमलेश कनौजिया, प्रवीण कुमार सोनकर, चंदन चौधरी, सुनील कुमार भरती, शिवकांत सिंह, संतोष कुमार, सत्येद्र प्रसाद ,मनोज कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया |
तारिक आज़मी डेस्क: धर्म के भेष में अधर्मी सिर्फ सतयुग में ही नही छिप जाते…
रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…
फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…
मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…
ईदुल अमीन वाराणसी: धर्म की नगरी काशी में डाला छठ महापर्व के अवसर पर गुरुवार…