नवयुवक मंगल दल ग्राम सभा छठीयाव के सहयोग से क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया फाइनल मैच भुजौली कला एवं माधोपुर के बीच हुई टास जीतकर माधोपुर ने शुरू किया लेकिन फैसला गलत साबित हो गया भुजौली कला ने माधोपुर को 35-8सेहरा दिया सबसे पहले मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान माधोपुर के डी यादव उस्मान गनी घर्मेन्द्र पांडेय घनश्याम सिंह गोपाल सिंह दयानंद वर्मा हनीफ अंसारी गामा कुशवाहा ने फिता काटकर मैच का शुभारंभ किया
इस प्रकार मैच के शुरू से ही भुजौली कला बढ़त हासिल कर माधोपुर को पहले हाथ तक 21-4सेपिछे छोड़ दिया और दुसरे हाफ में यह बढ़त कायम रहा और अन्ततः भुजौली कला ने 35-8 से मैच जीत लिया और भुजौली कला के तरफ से दिपू सिंह ने 14 अंक बनाए तथा राहुल ने 8 अंक बनाए इस प्रकार दिपू सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया तथा राहुल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया तथा वेस्ट कैचर दिपू सिंह को दिया गया तथा मैच के रेफरी बालेन्द्र कुशवाहा तथा जय कृष्ण यादव रहे तथा मैच के कमेन्ट्टर विकास कुमार पाण्डेय तथा राजु शर्मा रहे
इस अवसर पर कमेटी के सदस्य प्रमेन्दर शिवानंद कुशवाहा हरिन्द्र कुशवाहा अमरजीत कुशवाहा लाल बाबू यादव अशोक गुप्ता राजन कुशवाहा सुरेन्द्र , मंटू, अतुल कुशवाहा शैलेश गोंड इन्द्र जीत, अतेंद्र, राकेश ऋषि केस कुशवाहा दीपक वर्मा गोरख यादव आदि समस्त सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम मे हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…
ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…