Categories: Crime

पुलिस ने सुझबुझ से खोला राज़, जायदाद के खातिर ले लिया अपने दादा-दादी की जान

प्रदीप चौधरी

महाराजगंज- जिले के नौतनवा में 16/17 सितम्बर की रात सोते समय बुजुर्ग दम्पत्ति जयराम यादव व श्रीमती सोहराती की नृषंस हत्या का आज पुलिस ने पर्दाफ़ाश करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है और 6 वें की गिरफ्तारी में प्रयासरत है। चर्चा की वजह बन चुके इस घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थानाध्यक्ष नौतनवा व स्वाट टीम को अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मुस्तैद किया गया था। दिनांक 09.10.2017 को थानाध्यक्ष नौतनवा प्रहलाद पाण्डे व स्वाट प्रभारी दिलीप कुमार ने मुखबिर की सूचना पर इस कृत्य को अंजाम देने वाले 5 अभियुक्तो को रामेश्वर के बाग (नौतनवा) से गिरफ्तार कर लिया।

पूॅछ-ताॅछ में पता चला कि बुजुर्ग दम्पत्ति की हत्या की योजना उनके पोते सन्तकुमार व सुधाकर यादव ने बनाई थी। अपने ननिहाल नेपाल में रहने वाले सन्तकुमार को अाशंका थी कि उसके गाॅव की पैत्रिक सम्पत्ति में उसे हिस्सा नहीं मिलेगा।क्योकि सुधाकर यादव ने 2015 में गाॅव की ही एक लड़की का अपहरण किया गया था, जिसके सुलह समझौते मे लड़की के परिजनो द्वारा मागी गयी रकम को देने मेें मृतक (ज़यराम) द्वारा लड़की के पिता को इंकार करने पर सुधाकर यादव को जेल जाना पड़ा था। वर्तमान समय में भी लड़की पक्ष ने मुकदमे मे सुलह के लिए पैसा माॅगा था, पर फिर मृतक ने पैसा देने से इंकार कर दिया. इस वजह से झल्लाये दोनो लोगो को लगा कि जब दम्पत्ति ने पैसे नही दिये तो जायजात क्या देंगे सो दोनों ने मिलकर दम्पत्ति की हत्या की योजना बनाई और सुधाकर ने अपने 4 परिचितों को लालच दे योजना में शामिल कर लिया।

योजना अनुसार- सन्त कुमार रात्रि में 08.00 बजे अपने बाबा के घर पहुचा व वही रूक गया। दादा-दादी के सोने के बाद लगभग 10.00 बजे रात में फोन से अन्य साथियो को बाहर बुला लिया गया।  अभियुक्तों ने मिल कर पहले बुद्ध जयराम की फिर बृद्धा सोहरावती की गला काट कर हत्या कर दिया और मृतका की धोती से चाभी लेकर कमरे का ताला खोला व नकद 260000/रू व जेवरात निकाल कर आपस में बाॅट लिये फिर रात का फायदा उठा वहाॅ से फरार हो गये| सहयोगियो मे से फिरोज व संगम गौड़ धर से बाहर कुछ दूरी बाहर खड़े बाहर के माहौल पर नजर बनाये थे इन्हें भी लूटे माल में हिस्सा दिया गया.

इस मामले मे पुलिस ने सन्त कुमार पुत्र सुभाष चन्द निवासी आराजी महुअवा थाना नौतनवा महराजगंज के पास से एक अद्द सोने का कंगन, 23 हजार रूपया नकद, मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना यूपी-56 यू-7996, सुधाकर उर्फ छोटू पुत्र शत्रुघन यादव निवासी आराजी महुअवा थाना नौतनवा महराजगंज के पास से एक अद्द पीली धातु का कंगन,23 हजार रूपया नकद, एक अन्य मोटरसाइकिल यूपी-56 जे-6790, सुनील चैहान पुत्र रामवेलास निवासी वार्ड नं0-2 घुन्डी मोहल्ला थाना नौतनवा महराजगंज के पास से सोने के एक जोड़ी कान के टप्स ,24 हजार रूपया नकद, फिरोज पुत्र जमील खाॅन निवासी वार्ड नं0-25 गाॅधीनगर थाना नौतनवा महराजगंज के पास से 20 हजार रूपया नकद,सफेद धातु की एक जोड़ी पतली पायल व 02 जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी पुरानी टप्स पीली धातु,वाहन अपाची यूपी-53 ए-2436 व संगम गौड़ पुत्र जगदीष गौड़ नि0 अब्दूल कलाम नगर कस्बा व थाना नौतनवा महराजगंज के पास से 30 हजार रूपया नकद बरामद किया है, वही फरार एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयास में लगी हुई है।

इस हत्या कांड से पर्दा उठाते हुए अभियुक्तो को गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नौतनवा प्रहलाद पांडेय, उ0नि0 दिलीप सिंह प्रभारी स्वाट महराजगंज, हे0का0प्रो0 सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, का0 अजीत कुमार शाही, का0 दिग्विजय नाथ पाण्डेय-थाना नौतनवा व का0 ओमप्रकाश, का0 रमेश यादव, स्वाट टीम महराजगंज रहे।

pnn24.in

Recent Posts

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

16 mins ago

सैफ अली खान पर कातिलाना हमला करने वाले शरिफुल इस्लाम की मिली मुंबई पुलिस को 24 जनवरी तक की कस्टडी

शफी उस्मानी डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर चाकू से हुए हमले के मामले में…

1 hour ago

हमास ने जारी किया रिहा बंधको के नाम

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में युद्धविराम समझौते और बंधकों की…

2 hours ago

केद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया प्रदर्शनकारी बीपीएससी छात्रो का समर्थन, बोले प्रशांत किशोर ‘वो एक सुलझे हुवे व्यक्ति और नेता है’

अनिल कुमार पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रदर्शनकारी बीपीएससी छात्रो का समर्थन किया है।…

3 hours ago

बोले नेतान्याहू ‘हमास जब तक रिहा होने वाले बंधको के नाम घोषित नहीं करता तब तक युद्ध विराम नहीं होगा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा में युद्धविराम…

4 hours ago