Categories: UP

प्रेस क्लब कौशांबी के अध्यक्ष पद के दावेदार राजेंद्र तिवारी बाबा जी

मोहम्मद आफताब फारुकी.

कौशाम्बी.

कौशाम्बी प्रेस क्लब के अध्यक्ष पर पर राजेंद्र तिवारी उर्फ़ बाबा जी के दावेदारी पेश करने के बाद से उनके विरोधियो में हडकम्प मचा हुआ है. बाबा जी से हमारी बातचीत में उनके पत्रकार हितो की सोच को देखते हुवे हमने उनके समर्थन की घोषणा किया है. कौशाम्बी प्रेस क्लब चुनाव हेतु बाबा जी का घोषणा पत्र इस प्रकार है.

कौशाम्बी जनपद के समस्त सम्मानित पत्रकारों के हित मे काम करने को बचन बद् घोषणा करता हूँ . और यह सिर्फ चुनावी वायदा ही नहीं है बल्कि मेरा संकल्प है जिसको मैं पूरा करके ही रहूँगा.

1 जनपद मे प्रथम छोटो बडो के भेदभाव को मिटाकर सभी पत्रकार भाइयों को एक मंच पर लाने की प्राथमिकता – – – –
2- – अखबार सभी बराबर है खबरें सभी अखबार लिखते हैं तो छोटे बड़े का भेदभाव फैलाकर छोटो के उत्पीड़न को समाप्त कर जनपद के सभी बैनरो को एक समान सुविधा – मीडिया पास – प्रेस क्लब सदस्यता सूची को संशोधित करवाकर सभी संस्थानों के एक बराबर सदस्य जोड़ना कम ज्यादा के भेदभाव को जड़ से समाप्त करने का बाबा का दूसरा संकल्प – दो होगे तो दो सभी जनपद में चल अखबारों के होगे और 6 होंगे तो 6सबके सदस्य होंगे – जो बहुत ही गंभीर बिमारी हैं इसको तत्काल मिटा कर हिटलर शाही हिटलरो के मनमानी को बिना भय के समाप्त करने को आप समस्त पत्र कारो को राजेंद्र बाबा बचन देता है इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी मै उससे कभी भी पीछे नहीं हटूगा – – – –
3- – प्रेस क्लब कार्यालय भवन कोसबके राय को लेते हुए आप सब के सहयोग से तत्काल बनवाने का बाबा का वादा है – तथा छोटे बड़े मझोले काभेदभाव मिटाकर बँटवारा =बराबर – – – कम न ज्यादा – – – – 4 – किसी भी संस्थान के मेरे किसी भी पत्रकार के सम्मान पर कोई ठेस पहुँचाने वालोसे आर पार की लड़ाई तन मन धन से लड़ने का राजेंद्र बाबा का बचन – वादा है – – – – – – –
5–प्रेस क्लब के किसी भी पत्रकार सदस्य भाई पर किसी भी दैवीय आपदा पड़ने य अन्य बीमारियों में परेशान साथी पत्र कार भाई को राजेंद्र बाबा प्रथम घर जाकर 5000हजार रुपए अपने पास से देने को बचन देता है – तथा अ गर खर्च ज्यादा होगा तो क्लब से भी दिलवाने का वादा सुख दुख मे शामिल रहता आया हु और रहूँगा
6–प्रेस क्लब की बैठक माह दो बार सभी सदस्यों को एजेंडा जारी कर सूचना देकर बुलाई जायेगी और बैठक मे सबके बिचारो को सुना जाएगा सबको सदन मे अपनी बात बोलने की आजादी होगी – अनुशासन सर्वोपरि होगा जिसमें कोई कोताही नहीं होगी – सब सुखी रहोगे यह सबसे बड़ा बाबा का वादा है .

मैं स शपथ अपने घोषणा पत्र में 1 लगायत 6 बचनो को पूरी तरह से ध्यान – तन – मन- धन से पूरा करने का बाबा का वादा है और आप सभी सम्मानित प्रेस क्लब के सदस्यों से अध्यक्ष पद के लिए मैं राजेन्द्र बाबा वोट +सपोट – प्यार दुलार पाने को आतुर हूँ – बाबा से तुम सब ने आशीर्वाद लिया है और मैंने दिया है – तो देरी कैसी – अब मुझे भी अपना बहुत ही अमूल्य मत – देकर आशीर्वाद देने की – इस बूढ़े पर दायाजरूर करेंगे – तुम्हारी जय हो जय हो जय हो

राजेंद्र प्रसाद तिवारी – बाबा

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

17 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

18 hours ago