Categories: EntertainmentUP

प्रेम की नित नई सी कहानी लिखूं, हर दिया प्रीति का मन जुबानी लिखूं, ये दिवाली नई जिंदगानी लिखूं।

फारुख हुसैन 
पलिया कलां – खीरी के श्री रामजानकी मन्दिर के प्रांगण में श्रीराम जानकी सेवा समिति द्वारा चतुर्थ हनुमान जयंती के तीन दिवसीय कार्यक्रम की श्रंखला में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश में ख्याति प्राप्त कवि/कवयित्रियों द्वारा काव्य पाठ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि किरन वर्मा जिला पंचायत सदस्य पलिया व विशिष्ट अतिथि के बी गुप्त निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् पलिया द्वारा मां सरस्वती का पूजन वंदन व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों व कवियों का स्वागत व सम्मान दौलत राम शर्मा अध्यक्ष श्रीराम जानकी सेवा समिति विजय पाल सूर्य प्रकाश दिवाकर श्रीमती सुषमा राठौर अनुराग मौर्य कौशल प्रजापति रामनिवास भाष्कर सुखबीर सिंह बाबा रामसागर गांधी आशीष अग्निहोत्री द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
महोली सीतापुर से पधारे कवि अरविंद कुमार ने जब जब आंखें लाल हुईं मां की सभी साड़ियां रूमाल हो गईगीत पर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। रायबरेली की कवियित्री सुश्री कोमल गुप्ता ने श्रृंगार के गीत मोहब्बत में तेरी हमदम दिन रात हो जायें,बनूं मैं राधिका तेरी यदि तू घनश्याम हो जाए। सभी का मन मोह लिया।
देहरादून से पधारे सुबोध बाजपेई ने प्रेम की नित नई सी कहानी लिखूं सुनाकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि दीपक पांडे ने वन्दे मात्रम् व भारत माता की जय घोष से पूरा माहौल राष्ट्रीय रंग में रंग दिया। कवि सम्मेलन को लखनऊ से पधारे केदारनाथ शुक्ल मिश्रिख के  अमरेन्द्र चौहान मैगलगंज के  अतुल मधुकर शाहजहाँपुर के रामबाबू शुक्ल ऊंचाई तक ले गए और नई नई रचनाओं से कवि सम्मेलन का समा बांधा।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता व संयोजन वरिष्ठ कवी रामचन्द्र शुक्ल ने की तथा संचालन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि श्रीकान्त सिंह ने किया।  कवि सम्मेलन के अन्त में श्रीकुल परिवार सेवा समिति के संस्थापक श्रीकुल उपासक पं गोविंद माधौ मिश्र व श्री रामजानकी सेवा समिति के संस्थापक महंत गुरुमुख दास सहित शांति स्वरूप शुक्ल अध्यक्ष श्रीकुल परिवार सेवा समिति एव दौलतराम शर्मा अध्यक्ष श्रीराम जानकी सेवा समिति कौशल प्रजापति शिक्षक एवं समाजसेवी द्वारा सभी कवियों को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रवि गुप्ता, गगन मिश्रा अनुज कुमार शुक्ल, सतीश प्रजापति, धनीराम राठौर दुर्गेश कुमार सत्येंद्र मिश्र, विक्रम प्रजापति सुरेश कुमार मेजर सहित सैकड़ों नगर व क्षेत्र के संभ्रांत श्रोतागण उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

18 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

3 days ago