जावेद अंसारी.
राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने ताज महल, विकास, गोहत्या और अमित शाह के बेटे की कंपनी से जुड़े विवाद पर भाजपा को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि भाजपा अगर गाय की बात करे, तो जनता को आय की बात करना। लेकिन यह व्यंग्यात्मक हमला लालू को उल्टा पड़ा। लोगों ने इसी पर उनके मजे ले लिए और कहा कि आप भी गाय के चारे पर अड़े रहिएगा। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट किया, “वो ‘ताज’ की बात करें, तो तुम ‘कामकाज’ की करना। वो ‘गाय’ की कहें, तो तुम ‘आय’ की कहना। वो ‘शाहजहां’ की बात करें तो तुम ‘जयशाह’ पर अड़े रहना।
फिर क्या था, ट्विटर यूजर्स ने इसी पर उनके मजे ले लिए। लोगों ने लिखा कि वो चारे की बात करेंगे, तुम खाने की बात पर अड़े रहना। वह लारा की बात करेंगे, तुम चारा पर अडे़ रहना। वह कश्मीरी पंडितों की बात करेंगे, तुम रोहिंग्या पर अड़े रहना। विदित हो कि लालू का नाम बिहार के सबसे बड़े घोटाले में था, जिसे हम सभी चारा घोटाला के नाम से जानते हैं। तकरीबन 800 करोड़ रुपए के इस घोटाले में उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ी थी। मामला न केवल पशुओं को खिलाए जाने वाले चारे से जुड़ा था, बल्कि बिहार सरकार के खजाने से गलत तरीके से पैसे निकालने का है। कई सालों में करोड़ों रुपए पशुपालन विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों ने राजनीतिक सांठ-गांठ से निकाले थे।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…