Categories: Special

घबराये मण्डी सचिव ने ली छुट्टी- मण्डी परिसर में दबंगों व कुख्यात अपराधी के देखे जाने से दहशत

विकास दीक्षित फारूख हुसैन

पलियाकलाँ
खाद्धान्न लादकर मण्डी परिसर में प्रवेश/निकासी करने वाले वाहनों की तौल आरम्भ होने के बाद से परिसर के अन्दर व्यापार कर रहे आढतियों में हडकम्प मचा हुआ है और आढती किसानों का खाद्धान्न खरीदने में पूरी पारदर्शिता बरतते हुऐ कास्तकारों को शिकायत का कोई मौंका नहीं दे रहे वहीं माल बिक्री के दौरान भी निकासी पर्ची, वजन व मण्डी शुल्क की अदायगी को लेकर सजग दिखायी पड रहे हैं वहीं समिति परिसर पलिया में संचालित आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम से कोटेदारों को दिये जाने वाले खाद्धान्न आवंटन की गाडियों को मण्डी परिसर में संचालित शासकीय धर्मकाँटे पर निःशुल्क तौल के दौरान आवश्यक वस्तु निगम द्वारा कोटेदारों को दिये गये उठान चालान में दर्शायी गयी वजन की मात्रा से काफी कम पाया गया ,जिससे कोटेदारों द्वारा लमबे समय से की जा रही घटतौली की शिकायतों की भी पुष्टि हो गयी वहीं उच्चाधिकारियों के सामने बेनकाब होकर भी गोदाम प्रभारी भारत भूषण सिंह ने घोटाले को दबाने के लिये न सिर्फ अपनी दबंगई का परिचय दिया बल्कि मण्डी सचिव को जानमाल की धमकी सहित जल्दी ही परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गयी। हालाँकि प्रकरण की जानकारी मण्डी सचिव द्वारा जिलाधिकारी को देने के बाद मामले को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुऐ जिलाधिकारी आकाशदीप ने तौल जारी रखने के आदेश देते हुऐ मण्डी सचिव को अभयदान दिया जिससे घबराये खाद्धान्न माफिया सिंडीकेट व गोदाम प्रभारी बीबी सिंह के गठजोड ने मण्डी सचिव को धमकाने के नये नये तरीके ईजाद करने आरम्भ कर दिये हैं इसी क्रम में कुछ संदिग्ध युवकों को मण्डी गेट पर अनधिकुत प्रवेश करते देखा गया जो कि काफी देर तक मण्डी परिसर में मोटरसायकिलों से हंगामा काटते रहे व गोदाम प्रभारी के साथ गंम्भीर मुद्रा में वार्ता करते दिखे, जानकारों के अनुसार उक्त उपद्रवियों में से कुछ की पहचान पलिया व चन्दनचौकी निवासी युवकों के रुप में हुई है जोकि मण्डी सचिव की गैर मौजूदगी में कोटेदारों के वाहनों को जबरन बिना तुलवाये बाहर ले जाने का दबाव मण्डी गेट पर कार्यरत कर्मचारियों से बना रहे थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सीतापुर निवासी रईश नामक एक कुख्यात अपराधी को देर रात आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम के पास वार्ता करते देखा गया है वहीं बृहस्पतिवार देर रात प्रभारी निरीक्षक पलिया के साथ होने की सूचना मिलने से मण्डी सचिव द्वारा किसी अज्ञात खतरे की आशंका जाहिर करते हुऐ खाद्धान्न माफिया, पुलिस व राजनैतिक गठजोड की सूचना देते हुऐ छुट्टी का प्रार्थनापत्र देकर मण्डी परिसर स्थित अपना आवास छोंड दिया गया है। मण्डी विभाग के कर्मचारियों ने नाम न छावने की शर्त पर बताया कि जाने अनजाने खाद्धान्न घोटाले खुलने और उससे नाराज खाद्धान्न माफिया के गुर्गों की घेराबन्दी से भयभीतमण्डी विभाग के कर्मचारियों ने नाम न छावने की शर्त पर बताया कि जाने अनजाने खाद्धान्न घोटाले खुलने और उससे नाराज खाद्धान्न माफिया के गुर्गों की घेराबन्दी से भयभीत होकर मण्डी सचिव स्वैच्छिक स्थानान्तरण करवाने के लिये उच्चाधिकारियों के हाथ पाँव जोड रहे हैं। कोटेदारों के राशन पर गोदाम प्रभारी की घटतौली, खाद्धान्न माफिया सहित कुख्यात अपराधियों से सम्पर्कों का खुलासा गोदाम प्रभारी के माबाइल की काल डिटेल के माध्यम से हो सकता है किन्तु उच्चस्तरीय राजनैतिक सम्बंधों के चलते उनके विरुद्ध जाँच करवाये जाने की सम्भावनाऐं दूर दूर तक नहीं दिखायी पड रही हैं।

भाजपा नेता ने जतायी सहानुभूति, किया समझौते का प्रयास
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री ठाकुर उदयवीर सिंह ने मण्डी समिति कार्यालय पहुँचकर मण्डी सचिव व गोदाम प्रभारी के मध्य चल रहे प्रकरण को सुलझाने का प्रयास करने का प्रयत्न किया किन्तु गोदाम प्रभारी कोटेदारों को दिये जाने वाले राशन की तौल का विरोध कर रहे थे तो वहीं मण्डी सचिव उच्चाधिकारियों के लिखित निर्देशों के बाद ही मण्डी काँटे पर तौल बन्द करवाने की बात पर अडे हुऐ थे। मण्डी सचिव द्धारा उपलब्ध करवाये गये आदेशों व शासनादेशों की प्रतियाँ देखने के बाद भाजपा नेता ने नियमानुसार कार्यवाही की बात करते हुऐ दोनो पक्षों को प्रति अपना समान दुष्टिकोण जाहिर किया।

वास्तव में देखा जाये तो मण्डी सचिव व गोदाम प्रभारी के मध्य चल रही सुव्यवस्था व अव्यवस्था की जंग के अंतिम परिणाम से बेपरवाह पलिया क्षेत्र के कोटेदार जहाँ गोदाम प्रभारी के सामने अपना मुँह खोलने का साहस नहीं जुटा पा रहे वहीं मण्डी सचिव से गुपचुप मिलकर उन्हें घटतौली रोंकने वाले अधिकारी के तौर पर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। गोदाम प्रभारी के कार्यालय से मुँह लटकाकर निकलने वाले कोटेदारों के चेहरों पर एस समय अनायास हँसी आ जाती है मण्डी के काँटे पर पूर्ति निरीक्षक के सामने आवंटन से कम वजन निकलता है हालाँकि पूर्ति निरीक्षक के आदेशों पर गोदाम कर्मचारियों को कोटेदारा को पूरा अनाज देना पड रहा है। कुछ कोटेदारों ने दबी जुबान में बताया कि अवशेष आवंटन व गोदाम पर मौजूद खाद्धान्न की मात्रा में भारी फर्क है।

pnn24.in

Recent Posts

बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ‘राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना’

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन…

18 hours ago

लेबनान के स्वास्थय मंत्रालय का दावा ‘इसराइली हमले में 60 नागरिको की मौत’

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका…

3 days ago

पटना: निर्माणाधीन मेट्रो टर्मिनल में हुवे हादसे में 2 की मौत

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में मिट्टी निकालने वाली…

3 days ago

केरल के थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर ने पटाखे फटने से 154 लोंग घायल, 8 की हालात गम्भीर

तारिक खान डेस्क: केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे…

3 days ago