Categories: National

ममता बनर्जी की कीमत लगाई 65 लाख, पुलिस कर रही जांच,

अनिल कुमार.
कोलकाता – पश्चिम बंगाल में एक 19 वर्षीय छात्र को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या करने पर 1 लाख डॉलर (करीब 65 लाख रुपये) देने का ऑफर मिला है। यह ऑफर उसे वॉट्सऐप के जरिये दिया गया है। यह छात्र मुर्शिदाबाद जिले के बेरहमपुर का रहने वाला है। राज्य की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। संदेश भेजने वाले का नंबर अमेरिका के फ्लोरिडा का है।
छात्र ने कहा, ‘दोपहर 1 बजे से मुझे संदेश मिलने शुरू हुए। संदेश भेजने वाले ने खुद को लैटिन बताया। उसने कहा कि वह एक आतंकी संगठन के लिए काम करता है और उसे भारत में एक पार्टनर की तलाश है।’ दोनों के बीच बातचीत को पढ़ने से पता चला कि उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा, ‘इस काम में मदद करने पर उसे एक लाख डॉलर दिया जाएगा। तुम पूरी तरह से सुरक्षित रहोगे। हम तुम्हारा ध्यान रखेंगे। क्या तुम तैयार हो ?’ छात्र ने उसे कहा कि ‘इंतजार करो।’ छात्र के इस संदेश पर उसने कहा, ‘ओके, जल्दी करो नहीं तो हम किसी और को चुन लेंगे। एक लाख डॉलर हाथ से जाने मत दो।’
इसके बाद लड़के ने करीब 40 मिनट बाद अपना जवाब भेजा और कहा कि वह इस साजिश में शामिल नहीं होगा। इस पर संदेश भेजने वाले ने उसे लूजर कहा। जब छात्र ने उसे आतंकी कहा तो उसने कहा कि उसके पास पश्चिम बंगाल की सीएम को मारने का कॉन्ट्रैक्ट है। छात्र ने कहा, ‘मैंने इस मामले के बारे में पुलिस को बताने का फैसला किया। मैं उस समय डर गया जब पुलिस स्टेशन जाते समय मुझे शाम को मैसेज आया। इसमें लिखा था कि हमें पुलिस स्टेशन के पास तुम्हारी लोकेशन मिली है। क्या तुम पुलिस स्टेशन जा रहे हो। हम तुम पर नजर बनाए हुए हैं, इसलिए हमें मूर्ख न बनाओ अन्यथा तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी।’ इस संदेश के बाद पुलिस ने उसे अपना फोन बंद करने के लिए कहा गया है। उधर, पश्चिम बंगाल सीआईडी के आईजी अजय रानाडे ने कहा, ‘हम इस मामले की जांच करेंगे।’

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

5 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

5 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

6 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

23 hours ago