Categories: National

ममता बनर्जी की कीमत लगाई 65 लाख, पुलिस कर रही जांच,

अनिल कुमार.
कोलकाता – पश्चिम बंगाल में एक 19 वर्षीय छात्र को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या करने पर 1 लाख डॉलर (करीब 65 लाख रुपये) देने का ऑफर मिला है। यह ऑफर उसे वॉट्सऐप के जरिये दिया गया है। यह छात्र मुर्शिदाबाद जिले के बेरहमपुर का रहने वाला है। राज्य की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। संदेश भेजने वाले का नंबर अमेरिका के फ्लोरिडा का है।
छात्र ने कहा, ‘दोपहर 1 बजे से मुझे संदेश मिलने शुरू हुए। संदेश भेजने वाले ने खुद को लैटिन बताया। उसने कहा कि वह एक आतंकी संगठन के लिए काम करता है और उसे भारत में एक पार्टनर की तलाश है।’ दोनों के बीच बातचीत को पढ़ने से पता चला कि उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा, ‘इस काम में मदद करने पर उसे एक लाख डॉलर दिया जाएगा। तुम पूरी तरह से सुरक्षित रहोगे। हम तुम्हारा ध्यान रखेंगे। क्या तुम तैयार हो ?’ छात्र ने उसे कहा कि ‘इंतजार करो।’ छात्र के इस संदेश पर उसने कहा, ‘ओके, जल्दी करो नहीं तो हम किसी और को चुन लेंगे। एक लाख डॉलर हाथ से जाने मत दो।’
इसके बाद लड़के ने करीब 40 मिनट बाद अपना जवाब भेजा और कहा कि वह इस साजिश में शामिल नहीं होगा। इस पर संदेश भेजने वाले ने उसे लूजर कहा। जब छात्र ने उसे आतंकी कहा तो उसने कहा कि उसके पास पश्चिम बंगाल की सीएम को मारने का कॉन्ट्रैक्ट है। छात्र ने कहा, ‘मैंने इस मामले के बारे में पुलिस को बताने का फैसला किया। मैं उस समय डर गया जब पुलिस स्टेशन जाते समय मुझे शाम को मैसेज आया। इसमें लिखा था कि हमें पुलिस स्टेशन के पास तुम्हारी लोकेशन मिली है। क्या तुम पुलिस स्टेशन जा रहे हो। हम तुम पर नजर बनाए हुए हैं, इसलिए हमें मूर्ख न बनाओ अन्यथा तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी।’ इस संदेश के बाद पुलिस ने उसे अपना फोन बंद करने के लिए कहा गया है। उधर, पश्चिम बंगाल सीआईडी के आईजी अजय रानाडे ने कहा, ‘हम इस मामले की जांच करेंगे।’

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

8 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

9 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

9 hours ago