मेरठ. लोग कहते है कि पुलिस अक्सर रस्सी को सांप बना देती है. इसका जीता जागता उदहारण आज कल मेरठ में देखने को मिल रहा है जहा यातायात पुलिस के ऊपर टारगेट का कुछ इस तरह से धुन सवार है कि वह नियमो के तहत चलने वाले वाहन चालको का भी चालान काट दे रहे है और उनकी आँखों के सामने से कोई भी वाहन बिना चालान कटवाये नहीं गुज़र सकता है. जब इससे भी बात नहीं बन पाती है तो नियमो के तहत पार्क की गई गाडियों पर चस्पा चालान चिपका कर चल देते है.
ऐसा ही घटनाक्रम मेरठ के Eve’s चौराहे पर हुआ. एक दंपत्ति कुछ खरीदारी हेतु इस क्षेत्र में आये हुवे थे और उन्होंने अपनी गाडी सड़क किनारे पार्किंग हेतु अरक्षित जगह पर पार्क कर रखी थी. जब वह दस मिनट में वापस आते है तो देखते है कि उनकी ही क्या वहा खडी हर गाडी का चस्पा चालान काटा हुआ है. अब पढ़ी लिखी दंपत्ति तुरंत उस ट्रैफिक हवालदार को तलाश ली जिसने चालान काटा था, दंपत्ति उन सज्जन से जाकर मिली जो आगे नुक्कड़ पर चाय का लुत्फ़ उठा रहे थे. उन्होंने चालान का कारण जानना चाहा तो पहले तो हवालदार साहेब ने हलके में लेकर झिड़कने की कोशिश किया और फिर जैसे ही दंपत्ति ने सवालों की झड़ी लगा दी तो हवालदार साहेब में हाथ के कप की चाय ठंडी हो गई और हवालदार साहेब मान मनौव्वल के शब्दों में कहने लगे अरे भाई साहेब क्या बताऊ क्षेत्राधिकारी महोदय ने आदेश दे दिया कि जाओ और इस क्षेत्र में पार्क सब गाडियों का चालान काट कर आओ और चस्पा चालान बुक थमा दिया, अब साहेब नौकरी है अधिकारियो का आदेश तो मानूंगा ही. जाने दीजिये साहेब आप लोग सभ्य है समझदार है चालान भर दीजिये अब क्या करू.?
तारिक खान डेस्क: मस्जिद की प्रबंध समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील जफर अली के…
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…