Categories: Crime

तो क्या यह मोहब्बत में मिली है सज़ा-ए-मौत

रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद:
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खतराना में घर के अंदर पति पत्नी की लाश संदिग्ध हालत मे मिलने से कोहराम मच गया । बताया जाता है 2 वर्ष पूर्व ही दोनों का प्रेम विवाह हुआ था । पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव बरामद किया । जबकि विवाहिता के परिजन सम्पत्ति हडपने के चक्कर में दोनों की हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे है|
खतराना निवासी 29 वर्षीय सोनू कत्यानी का बीते लम्बे से सुरेन्द्र श्रीवास्तव निवासी वरुआ खेडा एटा की पुत्री 23 वर्षीय स्वाती के साथ प्रेम प्रसंग चलता रहा । 2वर्ष पूर्व लगभग दोनो ने प्रेम विवाह रचा था । उनके एक चार माह का पुत्र कृष्णा भी है| वर्तमान में स्वाती के पिता सुरेन्द्र व माँ मिथिलेश गणेश प्रसाद मोहल्ले में रह रहे है| स्वाती की माँ रोज उसके नवजात पुत्र कृष्णा को देखने व अपनी बेटी से मिलने के लिये आती जाती रहती थी| गुरुवार को जब मिथिलेश स्वाती के घर पंहुची तो उनके घर का मुख्य द्वार बंद था| मिथिलेश ने काफी प्रयास किया लेकिन दरवाजा नही खुला|
जिसके बाद मिथलेश वापस अपने घर पंहुच चली गयी । और स्वाती के पिता सुरेन्द्र को जानकारी दी| जानकारी मिलने पर सुरेन्द्र सिंह अन्य परिजनों को लेकर स्वाती के घर आ गये| दरवाजा पुन: उन्हें बंद मिला| जिसके बाद कुछ परिजन पड़ोसी की छत से चढ़कर उसके दो मंजिले मकान पर पंहुचे| दूसरी मंजिल के एक कमरे में सोनू स्वाती का पुत्र कृष्णा लेटा था| वही दूसरे कमरे में सोनू की लाश फांसी पर झूल रही थी| जबकि स्वाती की लाश बैड पर पड़ी बतायी गयी| स्वाती के पिता ने दोनों की सम्पत्ति के लिये हत्या का आरोप लगाया | उन्होने बताया कि उन्हे नही पता था कि उनकी बेटी को इस मोहब्बत मे सज़ा ए मौत मिल जायेगी ।
सूचना मिलने पर शहर कोतवाल प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम व चौकी इंचार्ज दिनेश भारती मौके पर आ गये और दोनों के शवो को कब्जे में ले लिया| कोतवाल ने बताया की सोनू कत्यानी के पिता के पी कत्यानी ने तहरीर दी है| शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है| तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा|

घटना के पीछे घरेलू कलह की भी चर्चा !
फर्रुखाबाद : घर मे मिली पति पत्नी की लाश से मोहल्ला खतराने मे सनसनी फैल गयी है । दिवाली के पर्व पर हुई इस घटना से क्षेत्र मे मातम का महौल छाया रहा । मोहल्लेवासियों की मुँह से घटना के पीछे घरेलू कलह की भी चर्चा सुनने को मिली ।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

4 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

4 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

4 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

6 hours ago