Categories: CrimeKanpur

कानपुर – सरेशाम व्यवसाई की फैक्ट्री में घुस कर किया अज्ञात बदमाशो ने हत्या.

आदिल अहमद के साथ रिजवान अंसारी

कानपुर। सूबे में अपराध का पारा सर चढ़ता जा रहा है और अपराधी बेख़ौफ़ होते जा रहे है. इसका एक जीता जागता उदहारण प्रदेश की एक औधोगिक नगरी के रूप में मशहूर कानपुर शहर में देखने को मिला जहा शहर के बीच में चमनगंज के भन्नाना पुरवा में अज्ञात बदमाशो ने  फैक्ट्री में घुस कर एक व्यापारी की  हत्या कर दिया और आराम से फरार हो गये. सबसे अचम्भे की बात यह है कि सरेशाम हुई इस घटना की जानकारी उस समय लोगो को हुई जब रोज़ की भाति मृतक के वकील ओ.पी.निगम उनसे मिलने फैक्ट्री पहुचे और उन्होंने व्यापारी को मृत स्थिति में पाया. मृतक व्यवसाई किदवई नगर के निवासी विमल गुप्ता (60वर्ष) की एलोरा नाम से फैक्ट्री है. घटना की सुचना पर पहुची पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर रही है और शव को कब्ज़े में लेकर अन्त्यपरिक्षण हेतु भेजने की प्रक्रिया समाचार लिखे जाने तक जारी है.

मृतक व्यवसाई विमल गुप्ता के छोटे भाई के बेटे सनी गुप्ता ने घटना के सम्बन्ध में हमसे बात करते हुवे बताया कि आज शाम लगभग 6:15 मिनट पर उसकी फ़ोन पर बात अपने ताऊ विमल गुप्ता से हुई थी. उसके बाद रोज़ की भाति उनके वकील ओ.पी.निगम उनसे मिलने शाम 7 बजे फैक्ट्री पहुचे तो उनको खून से लतपथ मृत अवस्था में देख परिजनों को फ़ोन पर इसकी सुचना दिया. सनी गुप्ता के अनुसार सुचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुचे और लगभग एक घंटे तक पुलिस को 100 पर फ़ोन करते रह गये मगर फ़ोन नहीं उठा तो परिजनों ने जाकर इसकी सुचना संगीत टाकीज पर बैठे पिकेड सिपाहियों को दिया तब जाकर थाना चमनगंज को इसकी सुचना प्राप्त हुई और मौके पर थाना चमनगंज की पुलिस पहुची.घटना की गंभीरता को देखते हुवे अन्य थानों की फ़ोर्स भी मौके पर बुलवाई गई. मौके पर फारेंसिक टीम ने आकार भी अपनी जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है.

मृतक विमल गुप्ता की तीन बेटियाँ है जिनकी शादी हो चुकी है. जिसमे से दो बेटी की दिल्ली और एक बेटी की फरीदाबाद शादी हुई है. परिजनों ने बताया कि मृतक व्यवसाई के गले में सोने की चेन, हाथ में अंगूठी और गल्ले में नगद रूपये थे जो मौके पर नहीं है. परिजनों ने किसी रंजिश से इनकार किया है और परिजनों का शक है कि घटना लूट के इरादे से हुई है. सुचना पाकर मौके पर पहुचे व्यापारियों ने प्रशासन के विरुद्ध रोष दिखाते हुवे स्पष्ट शब्दों में कहा है कि 48 घंटो में हत्यारों की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो हम आन्दोलन करेगे और कारोबार बंद करके सडको पर उतरने को बाध्य होंगे.

इन सबके बीच जो एक बात समझ से परे है वह यह है कि न तो परिजन और न ही पुलिस यह बताने की स्थिति में है कि आखिर हत्या किस हथियार से हुई है ? क्या किसी ने गोली मारी है अथवा अन्य किसी हथियार से हत्या किया गया है. इस सम्बन्ध में मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) ने मीडिया से बात करते हुवे कहाकि हम जाँच कर रहे है. शव के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है पोस्टमार्टम के बाद ही यह साफ़ हो जायेगा कि हत्या किस हथियार से या किस प्रकार किया गया है.

घटना से क्षेत्र में दहशत का माहोल है और लोगो की बीच चर्चाओ का दौर जारी है. समाचार लिखे जाने तक मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. मृतक के परिजनों ने लिखित तहरीर थाना प्रभारी को प्रदान कर दिया है और पुलिस अपनी जांच में जुटी है.

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

5 hours ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

5 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

5 hours ago