Categories: Crime

फिर बहा कलम का लहू, गाजीपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या.

संजय ठाकुर.
वाराणसी-गाजीपुर. प्रदेश में कानून व्यवस्था पर लगातार उंगलिया उठ रही है, आज देश में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भी सुरक्षित है या फिर ऐसे कहा जाये कि देश में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ ही सुरक्षित नहीं है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. इसकी बानगी देश गौरी लंकेश की नृशंस हत्या के तौर पर देख चूका है, इस कड़ी में आज एक और नाम भी जुड़ गया है वह नाम है गाजीपुर के करंडा क्षेत्र में एक दैनिक अख़बार के पत्रकार राजेश कुमार मिश्रा का, आज अहले सुबह अज्ञात बदमाशो ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दिया है. इस गोलीबारी पत्रकार राजेश कुमार मिश्रा के भाई अमितेश मिश्रा भी गंभीर रूप से घायल हो गये है.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के करंडा थानाक्षेत्र में शनिवार की सुबह दोनों भाई अपनी निर्माण सामग्री की दुकान पर बैठे थे। उसी बीच बाइक से दो बदमाश आए। उनमें एक पिस्तौल लेकर बाइक से उतरा और राजेश के पास पहुंच कर उन पर फायर झोंक दिया। यह देख उनके भाई अमितेश शोर मचाते हुए हमलावर पर ईंट-पत्थर चलाने लगे। तब वह उन पर भी गोली दाग दिया। उसके बाद वह बाइक पर बैठा और फिर साथी संग चोचकपुर की ओर निकल गया। गोली की आवाज के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों भाइयों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके भाई को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना के बाबत सीओ सिटी हृदयानंद सिंह ने बताया कि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। वैसे इलाके में चर्चा यही है कि राजेश की निर्भिक पत्रकारिता से कुछ लोग खफा थे। संभव हो कि इसी वजह से उनकी हत्या की गई। राजेश वाराणसी से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के क्षेत्रीय संवाददाता थे। साथ ही आरएसएस तथा भाजपा से भी जुड़े थे। वह ब्राह्मणपुरा गांव के ही रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी सोमेन बर्मा तथा एएसपी ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुल्क भी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लिए। एसपी ने बताया कि पुलिस घटना के कारणों को जानने में जुटी हुई और जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होगें।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago