Categories: Crime

गोली मारने के बाद शव को धान के खेत मे फेंक अपराधी फरार

संजय ठाकुर 
गाजीपुर। पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी जिले मे अपराध दिनोंं दिन बढ़ते जा रहे हैं ।बेखौफ अपराधी आये दिन कहीं न कहीं अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। बीती रात बेखौफ अपराधियों ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा केे गांव के नजदीकी गांव मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के फाकराबाद चट्टी के पास खाद-बीज विक्रेता सिद्धनाथ यादव 50 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना फाखराबाद चट्टी केपास फाकराबाद- प्रतापपुर मार्ग पर शुक्रवार की रात की है। प्रातः इस हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने घंटों युसूफपुर – कासिमाबाद मुुख्य सडक़ जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ल, एसडीएम शिवप्रसाद, सीओ कासिमाबाद कृष्णकांत सरोज आसपास के थानों की पुलिस फोर्स  केे साथ मौके पर पहुंचे और घटना के विरोध में  कासिमाबाद मार्ग पर जाम लगाये लोगों को समझाया। ग्रामीणोंं की मांग थी कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तार किया जाय और मृतक के आश्रित को आर्थिक मदद दिलाई जाय। एसडीएम मुहम्मदाबाद ने उनकी मांगें पूरी कराने का भरोसा दिया। उसके बाद करीब साढ़े दस बजे जाम खत्म हुआ। ज्ञातव्य है कि सिद्धनाथ पुत्र टेनू यादव पड़ोस के गांव प्रतापपुर के निवासी थे जो  घर से रात में भोजन कर फाखराबाद चट्टी स्थित अपनी दुकान पर सोने जा रहे थे। सम्भवतः तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और लाश को बगले के धान के खेत में फेंक कर फरार हो गये। प्रातः पुलिस में भर्ती होने के लिए दौड़ लगाने निकले युवकों की नजर अचानक लाश पर पड़ी। पहले तो उन्होंने सोचा कि रात मेंं कोई शराब के नशे में गिरा पड़ा है पर जब पास जाकर देखा तो सिद्धनाथ को पहचान कर उनके घरवालों को जानकारी दिए।  ग्रामीणों का कहना है कि सिद्धनाथ स्वभाव से मिलनसार थे और उनकी किसी से कोई अदावत नहीं थी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तथा स्थिति की गम्भीरता को समझ अपने स्तर से हत्यारोंं का पता लगाने मे जूट गयी है।

pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

8 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

9 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

9 hours ago