Categories: Crime

गोली मारने के बाद शव को धान के खेत मे फेंक अपराधी फरार

संजय ठाकुर 
गाजीपुर। पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी जिले मे अपराध दिनोंं दिन बढ़ते जा रहे हैं ।बेखौफ अपराधी आये दिन कहीं न कहीं अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। बीती रात बेखौफ अपराधियों ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा केे गांव के नजदीकी गांव मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के फाकराबाद चट्टी के पास खाद-बीज विक्रेता सिद्धनाथ यादव 50 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना फाखराबाद चट्टी केपास फाकराबाद- प्रतापपुर मार्ग पर शुक्रवार की रात की है। प्रातः इस हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने घंटों युसूफपुर – कासिमाबाद मुुख्य सडक़ जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ल, एसडीएम शिवप्रसाद, सीओ कासिमाबाद कृष्णकांत सरोज आसपास के थानों की पुलिस फोर्स  केे साथ मौके पर पहुंचे और घटना के विरोध में  कासिमाबाद मार्ग पर जाम लगाये लोगों को समझाया। ग्रामीणोंं की मांग थी कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तार किया जाय और मृतक के आश्रित को आर्थिक मदद दिलाई जाय। एसडीएम मुहम्मदाबाद ने उनकी मांगें पूरी कराने का भरोसा दिया। उसके बाद करीब साढ़े दस बजे जाम खत्म हुआ। ज्ञातव्य है कि सिद्धनाथ पुत्र टेनू यादव पड़ोस के गांव प्रतापपुर के निवासी थे जो  घर से रात में भोजन कर फाखराबाद चट्टी स्थित अपनी दुकान पर सोने जा रहे थे। सम्भवतः तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और लाश को बगले के धान के खेत में फेंक कर फरार हो गये। प्रातः पुलिस में भर्ती होने के लिए दौड़ लगाने निकले युवकों की नजर अचानक लाश पर पड़ी। पहले तो उन्होंने सोचा कि रात मेंं कोई शराब के नशे में गिरा पड़ा है पर जब पास जाकर देखा तो सिद्धनाथ को पहचान कर उनके घरवालों को जानकारी दिए।  ग्रामीणों का कहना है कि सिद्धनाथ स्वभाव से मिलनसार थे और उनकी किसी से कोई अदावत नहीं थी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तथा स्थिति की गम्भीरता को समझ अपने स्तर से हत्यारोंं का पता लगाने मे जूट गयी है।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

55 mins ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

1 hour ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

2 hours ago