Categories: UP

मेयर, अध्यक्ष व वार्डों की अंतिम अधिसूचना जल्द

दयानंद तिवारी.

यूपी निकाय चुनाव के लिए मेयर, अध्यक्ष व वार्डों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। वार्डों के आरक्षण पर आई आपत्तियों का निस्तारण हो चुका है। मेयर व अध्यक्ष की सीटों पर आपत्तियां 20 अक्तूबर तक ली जा चुकी हैं। सीटों के आरक्षण में देरी के चलते निकाय चुनाव कार्यक्रम 25 के स्थान पर 27 अक्तूबर को जारी हो सकता है।

यूपी में इस बार 16 मेयर, 199 पालिका परिषद अध्यक्ष व 438 नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ 12007 वार्ड सदस्यों का चुनाव होना है। भरवारी कौशांबी को नगर पालिका परिषद का दर्जा दिया गया था, लेकिन इसे नगर पंचायत माना जाए या नगर पालिका इस पर विवाद बना हुआ है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार चार नगर निगम, चार पालिका परिषद और 16 नगर पंचायत और 717 अधिक वार्डों में चुनाव हो रहा है।

हाईकोर्ट में दिए गए कार्यक्रम के अनुसार वार्डों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना अब तक जारी हो जाना चाहिए, लेकिन यह अभी तक नहीं हो सका है। मेयर व अध्यक्ष की सीटों का आरक्षण 24 अक्तूबर तक जारी हो जाना चाहिए, लेकिन यह भी नहीं हो सका। इसीलिए यह माना जा रहा है कि नगर विकास विभाग निकाय चुनाव का कार्यक्रम 25 के स्थान पर 27 अक्तूबर को जारी करेगा। नगर विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम जारी होने के 35 दिनों के अंदर राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव कराना है।

निकाय चुनाव के लिए इस बार मेयर की 16 सीटों में दो एससी, चार ओबीसी, तीन महिला अनारक्षित तथा सात अनारक्षित तथा पालिका परिषद की 199 अध्यक्षों की सीटों में नौ सीटें एससी महिला, 16 एससी, 18 ओबीसी महिला, 35 ओबीसी, 40 अनारक्षित महिला तथा 81 सीटें अनारक्षित रखी गई हैं। इसी तरह 438 नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटों में 19 एससी महिला, 36 एससी, 1 एसटी महिला, 40 ओबीसी महिला, 70 ओबीसी तथा 86 अनारक्षित महिला व 178 सीटें अनारक्षित रखी गई हैं।

pnn24.in

Recent Posts

गुलरिया चीनी मिल का घूमा चक्का, नए पेराई सत्र का डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…

12 hours ago

समेकित प्रोत्साहन योजना से बन्द सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को संजीवनी

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…

12 hours ago

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

15 hours ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

15 hours ago