जावेद अंसारी.
नगर निकाय चुनावो का बिगुल बजते ही प्रदेश के राजनैतिक हलको में चहल कदमी बढ़ गई है. इसी दौरान विभिन्न दलों के दफ्तरों में टिकट हेतु भाग दौड़ करते लोग देखे जा सकते है. इस दौरान मेयर के पदों पर सपा के टिकट हेतु विशेष नज़र सभी की रही है. ज्ञातव्य हो कि निकाय चुनाव सपा और कांगेस गटबंधन के बावजूद अलग अलग लड़ रहे है. इसी बीच आज सपा ने मेयर पदों हेतु अपनी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी किया है. सपा ने मेयर पद के लिए सात प्रत्याशी तय कर लिए हैं। हालांकि दूसरी पार्टियों ने अपनी किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है।
सपा ने मेयर पद के लिए मेरठ नगर निगम से श्रीमती दीपू मनेठिया बाल्मीकि, बरेली से डॉ. आई एस तोमर, मुरादाबाद से यूसुफ अंसारी, अलीगढ़ से मुजाहिद किदवई, झांसी से राहुल सक्सेना, अयोध्या-फैजाबाद से शुश्री गुलशन बिंदु और गोरखपुर से राहुल गुप्ता मेयर पद के प्रत्याशी घोषित किये गए हैं। मुरादाबाद से युसुफ अंसारी पहले विधायक भी रह चुके हैं।
मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा के रितेश गुप्ता ने हरा दिया था। वहीं बरेली से मौजूदा मेयर डॉ. आई एस तोमर को ही एक बार फिर से मैदान में उतारा है। डॉ. आई एस तोमर पहले भी मेयर रह चुके हैं। नगर पालिका और नगर पंचायत के कुल 310 वार्ड हैं। वहीं 1304 मतदान स्थलों पर वोट डाले जाएंगे।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…