Categories: BiharPolitics

जब अशोक चौधरी को देख सीएम नीतीश ने कहा- कहीं आपको पार्टी से न निकाल दिया जाये

आफताब फारुकी.
पटना_शनिवार को पटना विश्‍वविद्यायल के शताब्‍दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्‍यमंत्री सहित कई मंत्रियों और पूर्ववर्ती छात्रों ने हिस्‍सा लिया। इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को देखकर कहा कि आप यहां आए हैं, मुझे डर है कि आपको यहां देखकर कोई आपको पार्टी से निकाल न दे।
दरअसल, नीतीश कुमार मंच से बिहार के गौरवशाली इतिहास को बता रहे थे। इस बीच अचानक उनकी नजर दर्शक दीर्घा में बैठे बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष अशोक चौधरी पर पड़ी। उनपर नजर पड़ते ही सीएम ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री तो सब जानते हैं। अशोक जी यहां आए हैं। कोई यहां देख इन्हें कहीं पार्टी से न निकाल दे।
दरअसल, कांग्रेस नेता और महागठबंधन में शिक्षा मंत्री रहे अशोक चौधरी पटना यूनिवर्सिटी के पूर्व स्टूडेंट हैं। अशोक को आने के लिए यूनिवर्सिटी से बाकायदा इनविटेशन मिला था। उन्होंने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे हुए हैं। यह ऐतिहासिक पल है। इस मौके पर यहां आकर पुरानी यादें ताजा हो गईं। महागठबंधन में अशोक चौधरी और नीतीश कुमार की अच्‍छी बनती थी। नीतीश जब महागठबंधन छोड़कर बीजेपी के साथ चले गए तो यह चर्चा शुरू हो गई थी कि अशोक पार्टी तोड़ देंगे और अपने समर्थक विधायकों के साथ जेडीयू में शामिल हो जाएंगे। अशोक चौधरी पार्टी तोड़ने की बात से इनकार करते रहे, लेकिन पार्टी ने उन पर यकीन नहीं किया। लिहाजा उन्हें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

14 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

14 hours ago