जावेद अंसारी
इस बार नगरीय निकाय चुनाव में नोटा की चोट भी पड़ेगी। मतदाता सारे प्रत्याशियों को नकार सकेगें। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान की ओर से नोटा का प्रतीक नमूना सभी जिलों को भेजा गया है। नगरीय निकाय विभाग के विशेष कार्याधिकारी जय प्रकाश सिंह ने भी राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों को अमली जामा पहनाने की दिशा में तैयारियों की हिदायत अफसरों को दी है। लोक सभा और विधान सभा के चुनावों में नोटा (नन आफ द एबव) यानी मतपत्र पर अंकित प्रत्याशियों में से कोई नहीं पर बटन दबाने अथवा मुहर लगाने की व्यवस्था देश में दिसंबर 2013 के विधानसभा चुनाव से हुई थी। बीते पंचायत चुनाव में भी यह विकल्प अपनाया गया था। प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में यह पहली बार आजमाया जाएगा। इस व्यवस्था से मतदाताओं को किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देने का अधिकार होगा। यह कह सकते हैं कि वह इसके जरिए अपनी नाखुशी का भी इजहार कर पाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने इलाहाबाद में बताया कि निर्देशों का पालन कराया जाएगा। निकाय चुनाव में नोटा की अनिवार्यता इस बार है। मतदाता सारे प्रत्याशियों को खारिज करने के अपने अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…