अमेरिका ने आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए पाकिस्तान के गृह मंत्रालय को दिये अपने हेलीकॉप्टरों को वापस मांगा लिया है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने पाकिस्तान को सीमा पेट्रोलिंग के लिए दिए गए अपने हेलिकॉप्टरों को वापस मांग लिया है। अमेरिकी निर्मित यह हेलिकॉप्टर पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के पास थे और यह आतंकवाद विरोधी अभियान में भी इस्तेमाल होते थे जबकि इन हेलिकॉप्टरों को पाकिस्तान में होने वाले विरोध प्रदर्शनों की निगरानी के लिए भी इस्तेमाल किया जाता रहा है।
उल्लेखनीय है कि इन हेलिकॉप्टरों को पाकिस्तान में उड़ान भरने से पहले अमेरिकी दूतावास से इजाज़त लेनी पड़ती थी। हेलीकाप्टरों की वापसी की मांग के तुरंत बाद ही अमेरिका के कार्गो विमान उन्हें वापस लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे गए हैं।याद रहे कि अमेरिका ने 2002 में परवेज़ मुशर्रफ के शासनकाल में पाकिस्तान को 9 हेलिकॉप्टर पाक-अफ़ग़ान सीमा की निगरानी के लिए दिए थे जिनमें से 4 हेलीकाप्टर अमेरिका ने पहले ही वापस ले लिए थे।
ज्ञात रहे कि पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान और अमेरिका के संबंध बहुत ही तनावपूर्ण चल रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कहना था कि दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कई बैठकों के बावजूद दोनों देशों के बीच मतभेद अपनी जहग बाक़ी हैं।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…