Categories: UP

अम्बेडकरनगर – प्रधानमंत्री आवास योजना का दिला प्रमाण पत्र

अनंत कुशवाहाबसखारी अंबेडकर नगर।  प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय परिसर में एक कैंप लगाकर इस योजना के अंतर्गत चयनित पात्रो को प्रमाण पत्र दिया गया। खंड विकास अधिकारी बसखारी सविता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिओम पांडे सांसद अंबेडकर नगर व विशिष्ट अतिथि के रुप में टांडा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजू देवी मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद के द्वारा फीता काटकर एवं सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हरिओम पांडेय ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत हर गरीब के पास उसका अपना घर होने का सपना इस देश के प्रधानमंत्री मोदी ने देखा है। जिसके लिए हर पात्र गरीब को इस योजना का लाभ दिलाए जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करती हुई टांडा विधानसभा क्षेत्र की विधायक संजू देवी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है। इस देश में हर गरीब के स्वाभिमान व उसके सम्मान की रक्षा हो सके इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश की सरकार दृढ़ संकल्पित है। हर गरीब को मकान और उसके सर पर पक्की छत दिलाए जाने की मोदी सरकार के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ काम करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है। जिसमें आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है ।इस योजना के अंतर्गत बसखारी विकास खंड क्षेत्र के करीब 1297 पात्र गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार पांडे ने किया। इस दौरान मंच पर जिला विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्र, उप जिलाधिकारी टांडा नरेंद्र सिंह, भाजपा के जिला संगठन मंत्री मनोज मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामप्रकाश यादव, विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू, राम पल्टन मिश्र,विकास मोदनलाल,रफत एजाज,महेन्द्र सोनी,अंबिका सिंह,दुष्यंत पाठक, राजेंद्र निषाद के साथ-साथ पांडाल में प्रधान संघ के अध्यक्ष रमेश यादव, महामंत्री राम जतन बर्मा, अवधेश शुक्ला, रामनयन सिंह, राजितराम त्रिपाठी, संतलाल, जय प्रकाश वर्मा, रेखा, इंद्राज, प्रमोद सिंह, अखंड प्रताप सिंह, कुलदीप, रामकुमार,सहित क्षेत्र के कई दर्जन प्रधान व हजारों की संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

11 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

13 hours ago