लखीमपुर खीरी सिंगाही= प्रधानमंत्री आवाज योजना के अंतर्गत कस्बे में आवास के लिए आवेदन करने वाले आठ सौ इक्कीस आवासों के पात्रों को खीरी सांसद ने स्वीकृत पत्र प्रदान किए। इसके बाद सिन्हौना में सांसद निधि से बनी इंटरलाकिंग सड़क का लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत भारत सरकार की ओर डूडा की साइट पर आवेदन मांगे गए थे। इस योजना में कस्बे के 1176 लोगों ने आवेदन किया था। उसमें पहले फेज के दौरान 821 लोगों के आवासों स्वीकृत मिल गई है। जिन लोगों के आवास बनने की स्वीकृति मिली है। उन लोगों को खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी द्वारा सोमवार को नगर पंचायत के मैरिज हाल में स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने देश नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर गरीब का अपना पक्का घर हो। इसी के चलते आवास योजना शुरू की गई है। सिंगाही में आवास बनने पर 29 करोड़ 40 लाख रुपए सरकार की ओर से डूडा को आवंटित किए जा चुके हैं। इसके बाद इलाके के सिन्हौना में सांसद निधि से बनी इंटरलाकिंग सड़क का लोकार्पण भी किया। इस दौरान डूडा के परियोजना अधिकारी राजेश पाण्डेय, ई ओ अनिरुद्ध कुमार पटेल, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार पुरवार, निघासन मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह सेंगर, बीजेपी नेता त्रिलोकीनाथ देवड़िया, सुनील बत्रा, अनुराग पुरवार, निवर्तमान सभासद शिशिर गुप्ता तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…