बलिया – सिकंदरपुर मार्ग पर शहर के अंतिम छोर बहादुरपुर चट्टी पर सड़क हादसे में बाद डायल-100 रविवार की रात फूंके जाने के मामले में सदर कोतवाली में तीन नामजद समेत 15 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सदर कोतवाल शशि मौलि पांडेय व हनुमानगंज चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार राय ने घटना स्थल पर जांच की।
बताया जाता है कि रात करीब 9 बजे तेज गति से आ रही डायल-100 देवकली मोड़ पर टेंपो को टक्कर मार दी थी। इससे टेंपो के पीछे चल रहा ट्रैक्टर भी टेंपो से जा टकराया। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद भाग रही डायल- 100 का टायर फट गया। इससे चालक बहादुरपुर के पास वाहन खड़ा कर भाग निकला। गाड़ी के पीछे आ रही भीड़ को देख उसमें सवार चालक भी निकल लिए। घटना से आक्रोशित जनता ने डायल-100 में आग लगा दी। फायर बिग्रेड के जवानों ने किसी तरह से आग को शांत किया। इस मामले में निरीक्षक रमाशंकर यादव की तहरीर पर सदर कोतवाली में बंटी पांडेय निवासी जनउपुर थाना गड़वार आदि 2 नफर व 10 से 15 व्यक्ति पर दर्ज किया। आरोप है कि यूपी 100 के सरकारी वाहन की विक्रम में टक्कर के बाद प्रतिवादीगणों द्वारा घेर लेना ईंट पत्थर चालाना पुलिस के साथ मारपीट करने की कोशिश करना तथा वाहन को आग लगा देना है।
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…