रामपुर. अक्सर विवादों में रहने वाली राधे माँ का आज रामपुर आगमन हुआ. इस मौके पर मीडिया का भी जमावड़ा रहा. राधे माँ ने मीडिया का सामना तो किया मगर ज़रा तल्ख़ मिजाजी के साथ सवालो के जवाब दिया. कुछ सवालो पर उनके जवाब आप खुद देखे उनके जवाब देख कर आप स्वयं समझ जायेगे.
राधे मां ने रामपुर आने का कारण बताते हुए कहाकि मैं जिनके घर आई हूं वो 35 वर्ष से मेरे फॉलोवर हैं जिनकी रिक्वेस्ट पर मैं यहां आयीं हूँ। उनसे जब पूछा गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक योगी हैं और उसके साथ अब मुख्यमंत्री हैं सवाल पूरा होने के पहले ही राधे मां ने कहा…. ये मुझे टॉर्चर करने के लिए मेरा इंटरव्यू ले रहे हो या जनरल रुप से आप यह पूछ रहे हो कि मेरा रामपुर आने का कारण क्या है…
आगे उन्होंने कहा आई एम नॉट संत मैं नारी चोले में हूं ना मैं संत हूं ना मैं साधु हूँ ना मैं गुरु हूं मैं एक स्प्रिचुअल वे हूं मैं राधे मां हूं सबको भक्ति के मार्ग पर लगाने वाली मां हूँ …. मैं सबको यह सिखाती हूं कि अपने मां-बाप की रिस्पेक्ट करो. सबसे बड़े हैं अपने मां बाप. मैं सबको यह सिखाती हूं गुरुओं से और भगवान से पहले हैं अपने मां बाप. जो बच्चे अपनी मां की इज्जत नहीं करते वो कभी किसी के नहीं हो सकते जो अपनी मां का दिल दुखा कर मंदिर में जाते हैं अगर घर वाली मा दुखी है तो मंदिर वाली मां कभी खुश नहीं हो सकती. तो यहां गुरु का तो सवाल ही पैदा नहीं हो सकता तो मैं दूसरों को कमेंट नहीं करती मैं अपना घर साफ करती हूं. यानि कि मैं अपना शरीर साफ रखती हूं और अपने भक्तों को कहती हूं अपना शरीर साफ रखो दूसरों के बारे में मैं कोई कमेंट नहीं करती बस यह मैं तुम लोगों से कहना चाहता हूं।
ताजमहल को प्यार की एक निशानी के रूप में माना जाता है आजकल ताजमहल पर चल रहे विवादों पर जब राधे मां कहा…..
मैं कहती हूं जिन प्रेम कियो तिन ही प्रभु पायो पहले अपने घर में अपनी फैमिली में प्रेम रखो फिर सामाजिक प्रेम करो चैरिटी बेगिंस एट होम पहले अपने परिवार को सारे को खुश रखो मैंने अपने परिवार को खुश रखा मायका परिवार, ससुराल परिवार खुश रखा।
राधे मां के लाल किले के बारे में जानने के लिए जब सवाल पूछा गया तो राधे मां ने कहां…
नो कमैंट्स।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…