बलिया। गाजीपुर के दैनिक जागरण के पत्रकार एवं आरएसएस कार्यकर्ता राजेश मिश्र की गोली मारकर हुई निर्मम हत्या के मामले में मंगलवार को बिल्थरारोड के पत्रकारों संग इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन व आल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा) के पदाधिकारियों ने एसडीएम सुशीललाल श्रीवास्तव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजय मद्धेशिया एवं आल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा) के मंडल प्रभारी अंजनी राय संग वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश बरनवाल, अभय मिश्रा, वेद प्रकाश शर्मा छोटू आदि ने एसडीएम के आवासीय कार्यालय पर पहुंचकर पत्रकारों के सुरक्षा को लेकर वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई और गाजीपुर के मृतक पत्रकार राजेश मिश्र के एक परिजन को सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपया मुआवजा, हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने एवं फांसी की सजा तय करने, पत्रकार राजेश मिश्र को शहीद का दर्जा देने एवं पत्रकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार को लेने समेत छः सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। एसडीएम श्री श्रीवास्तव ने पत्रकारों के मांगों को सही ठहराते हुए 24 घंटे के अंदर उक्त मांगों की फाइल राज्यपाल तक भेजने एवं पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया। इस दौरान स्थानीय पत्रकार हरिलाल सिंह, संजय ठाकुर, डा. मोहन चंद्र गुप्ता, निलेश गुप्ता, धीरज मद्धेशिया, धनंजय शर्मा, मनोज यादव, रविंद्र कुमार, अरविंद कुमार यादव, राममिलन यादव आदि मौजूद रहे।