Categories: UP

बाइक की आमने सामने टक्कर में तीन की मौत, 5 की स्थिति गंभीर

फारूख हुसैन 
लखीमपुर (खीरी) जिले के निघासन क्षेत्र में दो बाइको के आपस में टकराने  पर एक बड़ा हादसा हो गया बाइकों की भिंडत इतनी तेजी थी की जिसमें तीन की मौके पर मौत हो  गयी और पाँच गंभीर रूप से घायल हो गये । हादसा क्षेत्र के निघासन क्षेत्र के सलीमाबाद के पास हुआ है। हादसे में  बच्चे समेत पांच लोगों की घायल होने की खबर भी सामने आ रही है  मौके पर पहुंची यूपी 100 ने घायलों को गाड़ी में लादकर सीएचसी पहुंचाया जहाँ घायलों की हालत गंभीर  बताई जा रही है फिलहाल उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।परंतु  बच्ची समेत दो की हालत गंभीर बनीं हुई है।
जनपद पीलीभीत के गोपालपुर पूरनपुर निवासी सुनील ने बताया कि पत्नी निशा को एक बाइक पर व दूसरी बाइक पर मौसेरे भाई राजपाल (32 ) उसकी पत्नी वंदना (30) निवासी मुडिया व अपने ससुर रामदास (55 ) निवासी मूडा गालिब के साथ थानाक्षेत्र के गांव त्रिकौलिया निवासी रामचंद्र के घर रिश्तेदारी में  रविवार को बाइक से आए थे। सोमवार सभी अपने घर के लिए रवाना हुए। पलिया से निघासन की ओर दूसरी बाइक तेज रफ्तार से आ रही थी। सलीमाबाद के पास दोनों बाइक आमने- सामने भिड़ गई परंतु उसमें  एक बाइक पर सवार राजपाल, रामदास की मौके पर मौत हो गई। राजपाल की पत्नी वंदना गंभीर रूप से घायल हो गई।पलिया की ओर से आ रही बाइक पर सवार पुनीत 28, निवासी पचपेंडी, सुनीता पत्नी कमल किशोर 35, सात वर्षीय वर्षीय कीर्ति पुत्री कमल किशोर, पांच वर्षीय अंकुल पुत्र कमल किशोर निवासी पचपेंडी गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे से आ रहे सुनील की बाइक भी टकरा गई, जिससे उसकी पत्नी निशा 26 भी घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची यूपी डायल 100 पीआरबी 2896 ने किसी तरह से घायलों को गाड़ी से लेकर सीएचसी पहुंची। अन्य घायलों को एंबूलेंस से बाद में लाया गया। वहां पर डाक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया। एसओ अजय यादव ने बताया कि थानाक्षेत्र के पचपेडी में कमल किशोर के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा
रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

15 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

15 hours ago