Categories: Bihar

डीएम ने समस्तीपुर जिले में सुबह 9 से 4 बजे तक निजी कोचिंग सेंटर को किया बैन

गोपाल जी 
समस्तीपुर :- स्कूलों के संचालन के समय सुबह 9 बजे से 4 बजे तक निजी कोचिंग सेंटर नहीं चलेंगे। इस आदेश का सभी वरीय शिक्षा पदाधिकारी कड़ाई से पालन कराएंगे। निर्देश की अवहेलना करने वाले कोचिंग संस्थान पर कड़ी कार्रवाई करें। उक्त बातें डीएम प्रणव कुमार ने कहीह डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गयी थी। जिसमे डीएम के द्वारा कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
जिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं का ग्रेड डी या ई से अधिक हैं, उन स्कूलों की शैक्षिक स्थिति सुधारने की जवाबदेही डीएम ने संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयक को दी है। साथ ही खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के एचएम पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है। बैठक में बीईओ को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। जिला स्तरीय अधिकारी भी लगातार निरीक्षण करेंगे। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत हर बीईओ पर अपने प्रखंड के एक पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने का टास्क दिया गया। इसके लिए बीईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वे इससे संबंधित जागरूकता फैलाएंगे।
डीएम ने कहा कि 1 नवम्बर से अब जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में बच्चे अपना हस्ताक्षर बनाकर खुद अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। बैठक में विद्यालयों में गुणवत्ता शिक्षा व शैक्षणिक व्यवस्था को परखने के लिए चलाए गए कार्यक्रम मिशन परख की डीएम ने सराहना की तथा इसे अन्य प्रखंडों में भी औचक रूप से चलाने का निर्देश दिया। इसमें बीईओ की उपस्थिति को अनिवार्य बनाया गया। बैठक के दौरान माध्यमिक शिक्षा अभियान अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी डीएम ने ली।
आहूत बैठक में डीडीसी अफजालुर रहमान, डीईओ सत्येन्द्र कुमार झा, डीपीओ सर्वशिक्षा व प्रारंभिक शिक्षा देवविंद कुमार सिंह, डीपीओ स्थापना रामचंद्र मंडल, डीपीओ एमडीएम अवधेश सिंह, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा संजय कुमार चौधरी, सभी प्रखंड के बीईओ आदि उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

4 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

5 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

5 hours ago