Categories: BiharCrime

खुद घुस गया ये जाबांज एसएसपी उस खेत में जिससे अपराधी कर रहे थे गोलीबारी, २ को पकड़ा

गोपाल जी 
रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित जेएससीए स्टेडियम के पास रविवार को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तीन शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया। एनकाउंटर के दौरान एसएसपी AK47 लेकर खुद अपराधीओं के पीछे धान की खेत मे दौड़े। कुछ और अपराधियों के होने की संभावना पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि बिल्डर कमाख्या सिंह की हत्या करने की मंशा से यहां कुछ शूटर्स आए हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बिल्डर कमाख्या सिंह की हत्या करने की नियत से आए तीन शूटर्स धुर्वा जेएससीए स्टेडियम के पास छिपे हुए थे। इसकी भनक रांची पुलिस को लग गई थी। पुलिस अपराधियों का पीछा करते हुए स्टेडियम के पास पहुंची तो सभी अपराधी एचईसी हॉस्पिटल कैंपस में छिप गए।
पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उन पर कई राउंड गोलियां चलाई। चारों ओर से घिर जाने के बाद दो अपराधियों ने सरेंडर कर दिया। वहीं, एक मौके पर कहीं छिप गया, जिसकी तलाश में पुलिस सर्च अभियान चलाया। कुछ देर बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी ने बताया कि शनिवार की रात सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में एक फोटाेग्राफर की हत्या भी इन्हीं अपराधियों ने की थी। पुलिस को इनका लोकेशन मिल गया था और उनके पीछे लग गई। ये चर्चित बिल्डर कमाख्या सिंह की हत्या करना चाहते थे।
पूछताछ के बाद स्पष्ट होगा कि वे किसके कहने पर बिल्डर की हत्या करने आए थे। अपराधी बाइक से आए थे, जिनके पास से आधुनिक हथियार मिले हैं।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

21 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

21 hours ago