बलिया ।। बैरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत सुदिष्टपुरी स्नाकोत्तर महाविद्यालय रानीगंज में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र संघ चुनाव सम्पन्न हुआ।कुल 1877 मतदाताओं में 1249 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।अध्यक्ष पद के छह प्रत्याशियों में रविकुमार मौर्य को 385 मत मिला जबकी उनके प्रितिद्वन्दी प्रवीण कुमार सिंह को 243 मत मिले जिससे रविकुमार मौर्य को 142 मतों से विजयी घोषित किया गया।वही उपाध्यक्ष पद के लिए दिव्यांग प्रत्याशी सर्वजीत कुमार सिंह को 734 मत मिला जबकी उनके प्रतिद्वन्दी राजकुमार यादव को 489 मत मिले सर्वजीत को 245 मतों से विजयी घोषित किया गया।महामंत्री पद के उम्मीदवार अमित कुमार शर्मा को 825 मत मिला वही उनके प्रतिद्वन्दी सूर्यकांत यादव को 410 मत मिला इस तरह अमित कुमार शर्मा को 415 मतों से विजयी घोषित किया गया।पुस्तकालय मंत्री कृष्ण गुप्ता को 650 मत मिला तो उनके प्रतिद्वन्दी इरफान आलम को 574 मत मिले इस तरह कृष्ण गुप्ता 76 मतों से विजयी घोषित किये गए।विजयी उम्मीदवारों को चुनाव अधिकारी डाक्टर प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाया।महाविद्यालय के प्रचार्य डाक्टर सुधाकर तिवारी ने सकुशल चुनाव सम्पन्न होने पर आभार जताया।वही सुरक्षा के लिए उपजिलाधिकारी राधेश्याम पाठक,क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार के साथ ही भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।वही दुसरी ओर अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महान विद्यालय दूबेछपरा मे मंगलवार को छात्र संघ चुनाव गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर संदीप कुमार यादव ने अपने प्रतिद्वंदी रोशन कुमार दूबे को 82 मतों से पराजित किया।वही महामंत्री पद पर विकास कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी सोनू कुमार वर्मा को 130 मतों से पराजित कर अपना परचम लहराया।कोई अप्रिय घटना न घट सके इसके लिये भारी मात्रा मे पुलिस बल तैनात था।पीजी कालेज दूबेछपरा मे सुबह आठ बजे से दो बजे तक मतदान हुआ। दोपहर बाद तीन बजे से मतगणना प्रारम्भ हुयी।करीब पांच बजे मतगणना समाप्त हुयी। इसके बाद कालेज के प्राचार्य डा0 गणेश पाठक व चुनाव अधिकारी डाO श्यामबिहारी श्रीवास्तव ने बैरिया तहसीलदार शशिकांत मणि की उपस्थिति मे विजयी प्रत्याशियों को शपथ छात्र संघ चुनाव के कुल पांच पदों पर मांत्र सात प्रत्याशियों ने ताल ठोके थे जिसमे उपाध्यक्ष पड़ पर दीपक कुमार यादव यादव,पुस्तकालय मंत्री पद पर मोहित कुमार सिंह तथा कला संकाय पद पर राजू कुमार ठाकुर एकल प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध चुने गये। पांच पदों मे से मात्र दो पदों पर हुये चुनाव मे अध्यक्ष पद पर संदीप कुमार दूबे ने 655 मत पाकर अपने निकटतम प्रत्याशी रोशन कुमार दूबे को 82 मतों से पराजित किया । वही महामंत्री पद के लिये विकास कुमार सिंह को 671 मत मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनू कुमार वर्मा को 130 मतों से पराजित किया। इस मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी डाO शिवेश राय,डाO गौरी शंकर द्विवेदी,डाO भूपेश सिंह,डाO सुनील कुमार ओझा,डाO कृपा शंकर पाण्डेय,डाO परमानन्द पाण्डेय,संतोष कुमार मिश्र,शिवजी तिवारी,ओम प्रकाश सिंह,अच्छे लाल ठाकुर,नागेंद्र तिवारी,सूबास सिंह आदि मौजूद रहे।
तारिक आज़मी वाराणसी: मुल्क की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में आज सीजेआई डीवाई चंद्रचूड…
फारुख हुसैन डेस्क: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ का आज सुप्रीम कोर्ट में आखिरी…
मो0 कुमेल डेस्क: नशे में धुत जीजा के साथ दीदी के हो रहे झगड़े को…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी में हरे कृष्ण ज्वैलर्स के कर्मचारी से सोने, चांदी, और हीरे…
मोनू अंसारी वाराणसी: काशी के घाटों, कुंडों, और सरोवरों का दृश्य शुक्रवार की भोर में…
मो0 सलीम वाराणसी: वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के हडियाडीह गांव में छठ पूजा के दौरान…