Categories: Special

स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहे है बलिया के प्राथमिक विद्यालयों के शौचालय

अंजनी राय.
बलिया ।।
जी हां शिक्षा क्षेत्र बैरिया अंर्तगत तीन प्राथमिक विद्यालय चकिया में हैं, जहां दो विद्यालयो में शौचालय नहीं हैं।एक विद्यालय में शौचालय देखने को मिला वो भी खस्ताहाल हैं। इस वजह से स्कूल के छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पलीता लगाने का काम कर रहे है।

यही नही प्राथमिक विद्यालयों के शौचालयों की दशा को लेकर अफसरों को भी हकीकत का पता है। शौचालय सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हैं लेकिन उनकी मौजूदा स्थिति पर गौर करें तो सब खस्ताहाल हैं। कुछ एक विद्यालयों में शौचालय की हालत ठीक है तो उनके अंदर पानी की व्यवस्था नहीं है।ग्रामीणों की मानें तो बच्चे यूं ही खुले में शौच को नहीं जाते बल्कि उन्हें मजबूरी में खुले में जाना पड़ता है। स्कूल के छात्र तो इधर उधर जाकर काम चला लेते हैं, लेकिन दिक्कत तो छात्राओं के सामने है। बता दें कि चकिया ग्रामपंचायत में एक ऐसा भी प्राथमिक विद्यालय है जहां ना शौचालय है ना बाउंड्री वॉल है।यह दशा प्राथमिक विद्यालय चकिया पूर्वी में देखने को मिला।

गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों के साथ विद्यालय में पहुंचे तो यहां की व्यवस्था देखने को मिला वो काफी निराशाजनक थी। जिसको देख ग्रामीण भड़क गये। यहां पर नौ बजे तक कोई भी अध्यापक नजर नही आये। वहीं शौचालय का रुम तो था लेकिन सीट नहीं था और ना ही दरवाजा लगा था।जो टैंक बना था उसमें केवल ईंट जोड कर छोड़ दिया गया था जिसमें घास-फुस उग आए हैं। वहीं विद्यालय के किसी ओर से बाउंड्री नहीं दिखा विद्यालय के चारों ओर घास-फुस गंदगी का अंबार लगा था। वहां उपस्थित ग्रामीणों ने बच्चों से भोजन, फल, दूध के बारे पूछा तो बच्चों ने बताया की खाना कभी बनता है तो कभी नहीं बनता है। फल व दूध नहीं मिलता है। सब मिलाकर इस विद्यालय की स्थिति बुहत ही खराब मिला जिस पर ग्रामीण राजीव कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, सुनील सिंह, परमात्मा मिश्रा, मणि शंकर मिश्र आदि के द्वारा उच्चधिकारियो से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई।

pnn24.in

Recent Posts

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

4 hours ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

4 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

5 hours ago

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

5 hours ago