उन्नाव। उन्नाव के नवाबगंज कस्बे में स्थित स्थानीय विद्यालय श्यामलाल इंटर कॉलेज में भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का दिनांक 9 अक्टूबर दिन सोमवार को समापन किया गया। समापन से पूर्व विद्यार्थियों को बहुत सी अच्छी बातों का ज्ञान दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिविर प्रभारी व बेसिक स्काउट मास्टर / स्काउट प्रभारी संदीप कुमार मिश्र ने बताया की इस शिविर का आयोजन दिनाँक 07 से 09 तक किया गया था।इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को स्काउट के कर्तव्य,प्रतिज्ञा,प्रमुख कार्य,अनुशासन,प्राथमिक चिकित्सा, हाईकिंग,बंधन निर्माण,टेंट-तंबू लगाना,सिग्नलिंग,पुल निर्माण आदि के बारे में ज्ञान देना था।
शिविर के अंतिम दिन प्रतिभागी स्काउट्स ने विभिन्न टोलिया बनाकर सुंदर टेंटो/तम्बूका निर्माण किया और यह जाना की आपदा की स्थितियों में किस प्रकार हम लोगों की मदद कर सकते हैं और उनका जीवन सुरक्षित कर सकते हैं। इन सभी ने बगैर बर्तनों के भोजन निर्माणकी विधि भी सीखी और उसका सुंदर प्रदर्शन करते हुए शानदार चोखा – बाटी का निर्माण भी किया। इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड उन्नाव के जिला संघटन आयुक्त श्री भरत कुमार,प्रक्षिशक *श्री अजय कुमार वर्मा,विद्यालय प्रधानाचार्य श्री जगदीश कुमार,श्री सुरेश कुमार,श्री रमेश सिंह,पूर्व प्रवक्ता श्री श्रीकृष्ण शुक्ला जीउपस्थित रहें।
जिला संघटन आयुक्त श्री भरत जी ने सभी टेंट व तम्बू का निरीक्षण किया व उनके द्वारा बनाये भोजन का रसास्वादन कर सभी स्काउट्स का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर बोलते हुए कहा की इस प्रकार के कार्यो को करने से सर्वांगीण विकास तो होता ही हैं तथा यह भी सीखने को मिलता हैं कि विपरीत परिस्थितियों या आपदा की स्थितियों में किस प्रकार अपना और दूसरों को जीवन सुरक्षित किया जाए।उन्होंने बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए जिला रैली के लिए और तैयार होने को कहा जिससे वहां ट्राफी जीती जा सके। समापन समारोह को संबोधित करते हुए स्काउट प्रभारी संदीप कुमार मिश्र ने जिला संस्था व विद्यालय प्रधानचार्य का धन्यवाद ज्ञापन किया व सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतिभाग करने वाले छात्रों में प्रमुख रूप से अजय कुमार, जतिन कुमार, राहुल,ऋषभ सिंह, मोहित ,हरनाम,धीरज कुमार,अंकित कुमार,नीरज,अतुल मिश्र आदि रहे।
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…