प्रमोद कुमार दुबे/ हरिशंकर सोनी.
सुल्तानपुर— नगर निकाय का चुनाव होने वाला है , शत प्रतिशत निष्पक्ष चुनाव कराने का योगी सरकार कर रही है दावा , वार्डो का परसीमन हुआ घर घर जाकर कर्मचारियों ने मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में सम्मलित किया फिर भी नगर के पचीसों वार्डो में वोटर लिस्ट नही सुध र पाया , वोटर लिस्ट में सुधार कैसे हो पाता क्यू कि योगी की सरकार है अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक के ऊपर जो सत्ता के नेताओ का दबाव है. ऐसा ही एक मामला वार्ड नम्बर 22 निराला नगर व वार्ड नं 6 विवेक नगर के वोटर लिस्ट को लेकर फंसा हुआ है बताया जाता है कि वार्ड नं 6 विवेक नगर में हुए नए परसीमन के आधार पर समूर्ण एजुकेशन कॉलोनी विवेक नगर में है वही घसियार मंडी में स्थित काली माई चौरा से प्रभात सेठ के हाता होते हुए अयोधया चक्की से विवेक नगर मेन रोड से विवेक नगर चौराहे से काली माई के चौरा के बाई तरफ विवेक नगर व दाई तरफ का हिस्सा राम मिलान मिश्र के मकान तक निराला नगर में परिसीमन ब्लॉक के अनुसार स्थित है परन्तु विवेक नगर के वोटरों को निराला नगर की सूची में सम्मलित कराये जाने का आरोप सत्ता पक्ष पर लग रहा है.
वाह योगी सरकार—
जब इस मामले में आरोप है कि विवेक नगर वार्ड में जनाधार का खेल खेला गया लगा. जिसके तहत विवेक नगर के उन मतदाताओं का मत निराला नगर में सम्मिलित करवाने के लिए एड़ी चोटी लगा दिया है. अगर वास्तविकता में ऐसा है तो फिर चुनाव की निष्पक्षता संदेह के घेरे में है.
वोटर लिस्ट मे नाम आपत्ति के बाद भी नही हुआ सूधार
वार्ड संख्या निराला नगर भाग संख्या 90 में क्रम संख्या 58 से 124 क्रमांक तक व 150 से लेकर 192 क्रमांक तक विवेक नगर के मतदाताओं का नाम निराला नगर की सूची में दर्ज किया गया है. जिसकी आपत्ति भी दर्ज हुई है मगर इसमें सुधार नहीं किया गया है.
प्रशासन के पोर्टल पर हुई शिकायत दर्ज,
बहरहाल इस मामले को संजय कप्तान ने वार्ड के सुपरवाइजर बी एल लो नगर पालिक प्रशासन जिले के उच्चाधिकारियों से लेकर सरकार द्वारा चलाई गये शिकायत पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा दिया है देखना तो अब यह है कि सत्ता हावी पड़ता है य न्याय।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…