मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम कठघरा शंकर के रौजा पेट्रोल पम्प से सौ मीटर पूरब मधुबन बिल्थरारोड मार्ग के किनारे उठ रही भीषण दुर्गन्ध पर जब ग्रामीणों ने सडक के किनारे झाड में देखा तो सबके होश उड गये। एक पच्चीस साल का युवक जीन्स पैन्ट और शर्ट पहने मुंह के बल गिरा पडा था जिसका आधा धड पानी मे डूबा हुआ था।
भीड के बीच से कुछ लोगों ने डरते डरते ही बताया कि यह तो बिन्ध्याचल राजभर पुत्र खिचड़ी है जो कठघरा का निवासी है. मौके पर कठघरा गांव के लोगों ने बताया की बिन्ध्याचल सोमवार शाम को घर से गायब था। घर के लोग इधर उधर तलाश रहे थे। आज बिन्ध्याचल की लाश घर से लगभग एक किलोमीटर दूर रोड के किनारे पानी मे डूबी पाई गयी है। लाश को करीब से देखने पक मुंह पर काफी चोट मालूम पड रहा था हाथ बधां हुआ था तथा शरीर खून से लथपथ था।
बिन्ध्याचल की हत्या क्येां किसने किया कैसे लबे सडक किया यह सब सोचने पर मजबूर किया है क्यों की सौ नम्बर की गाडी पूरी रात वहां गस्त पर रहती है. बिन्ध्याचल गांव के ही लक्ष्मी मल्ल का टैक्टर भी चलाता था. समाचार लिखे जाने तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइल और हमास के बाच लागू हुए युद्ध विराम के बाद सोमवार…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर में एक अजीब सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिसमे एक युवक…
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…