नुरुल होदा खान
बाँसडीह(बलिया) कोतवाली क्षेत्र के मैरिटार गाँव के एक ब्यक्ति ने पुलिस को फर्जी सूचना दी कि मैरिटार के पास तीन लोगों ने चौदह हजार रुपये और मोबाईल छीन लिए ।सूचना पाकर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने घटना की तहकीकात शुरू कर दी । सूचना देने वाले को लेकर थाने ले आये और तीनों की तालाश शुरू कर दी ।तो मामला कुछ और निकला ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मैरिटार के रहने वाले योगेंद्र राजभर पुत्र जानकी राजभर ने प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी को मोबाईल पर सूचना दी कि मैं मैरिटार चौराहे पर से घर जा रहा था कि तीन लोग मोटरसाइकिल से आए और मेरा चौदह हजार रुपये और मोबाईल छीन कर भग गए ।सूचना पाकर तुरन्त मोके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी तो गाँव के ही त्रिभुवन पुत्र बैकुंठ,मंतोष पुत्र रामाश्रय,और विनय कश्यप पुत्र शिवसागर के खिलाफ तहरीर दी तो जांच में मामला कुछ और ही निकला।मामला यह था कि वादी योगेंद्र राजभर की शादी के कैसेट बनाने के लिए मैरिटार के ही विनय कश्यप को दिया था और विनय ने दूसरे की शादी का कैसेट योगेंद्र को दिया ।कैसेट देखने पर वह दूसरी शादी का निकला ।इसकी सूचना योगेंद्र ने विनय को दिया तो भूल कहकर वह फिर योगेंद्र की शादी का कैसेट दिया और पैसे के लेन देन में कुछ विवाद उन लोगो मे हो गया ।तो योगेंद्र ने पुलिस को लूट की सूचना दे दी । पुलिस ने मामले की तहकीकात कर गलत सूचना देने पर दोनों पक्षो के लोगो को कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…