संजय ठाकुर
बलिया – नगरा।नगरा सिकंदरपुर मार्ग के नरही चट्टी पर मंगलवार की सायं मैजिक के नीचे आने से 65 वर्षीय साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी।आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया जिससे आवागमन बाधित होगया।सूचना पाकर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया किंतु ग्रामीण आर्थिक सहायता की मांग पर अड़े रहे तब पुलिस ने एसडीएम रसड़ा बाबूराम से मोबाइल से वार्ता करायी एस डी एम द्वारा किसान दुर्घटना बीमा के तहत आर्थिक सहायता की मदद का आस्वासन के बाद ग्रामीण जाम समाप्त कर दिये।
नगरा थाना क्षेत्र के नरही गांव के पण्डितपुरा निवासी 65 वर्षीय रामउग्रह चौधरी किसी काम से नरही चट्टी पर साइकिल सेआये थे।इसी बीच डिहवा के तरफ से आरही स्कुली मैजिक ने उग्रह चौधरी को जोरदार धक्का मार दियाजिससे वह मैजिक के नीचे आगये।जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर दिया।जिससे करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की एस डी एम से वार्ता कराकर जाम समाप्त कराया।उधर घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बलिया भेज दिया।