वेदप्रकाश शर्मा
बलिया ।। बिल्थरारोड नगर के वार्ड सं. सात स्थित निवर्तमान सभासद रिंकी वर्मा के घर में एकबार फिर सिलेंडर लिकेज पर हड़कंप मच गया। महज डेढ़ माह पूर्व गत 14 सितंबर को ही घर में सिलेंडर लिकेज से फट गया था। जिससे निवर्तमान सभासद समेत छः लोग गंभीर रुप से झुलसकर जख्मी हो गए थे। इनमें अब भी दो की हालत गंभीर है। हादसे के बाद घर के ऊपरी हिस्से में नया किचन बनाया गया था। जहां गुरुवार को शशिभूषण वर्मा के नवनिर्मित किचन में गुरुवार की सुबह एचपी गैस सिलेंडर से गैस चूल्हा पर खाना बन रहा था। अचानक गैस बंद करते ही तेज आवाज के साथ रेगुलेटर के पास से गैस लिकेज होने लगा। जिससे घर में हड़कंप मच गया। तत्काल गैस एजेंसी को सूचना दी गई। निवर्तमान सभासद प्रतिनिधि पिक्की वर्मा व शशिभूषण वर्मा ने बताया कि एचपी गैस एजेंसी से उनके घर दो दिन पूर्व ही नया सिलेंडर आया था। किचन में नया सिलेंडर, नया रेगुलेटर लगने के बाद भी गुरुवार को अचानक गैस लिकेज होने लगा। परिजनों के अनुसार गैस गोदाम द्वारा एचपी गैस सिलेंडर का समय-समय पर चेकवाल व वासर बदला ही नहीं जा रहा है। जिसके कारण गैस लिकेज की शिकायत लगातार होने लगी है। जबकि गैस एजेंसी संचालक इसे गंभीरता से नहीं ले रहे।
बता दें कि गत 14 सितंबर की अहले सुबह निवर्तमान सभासद के घर में अचानक गैस लिकेज के दौरान अचानक गैस फट गया। आग के बवंडर की चपेट में आने से शशिवर्मा (35), दीपू वर्मा (28), सुशीला देवी (65), सत्यम (9), शिवांगी कुमारी (12) व रिंकी वर्मा (32) गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। इनमें सुशीला देवी व दीपू वर्मा की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…