संजय राय
बलिया. नगरा। केंद्र सरकार द्वारा अपने वादे के मुताबिक युवाओं को रोजगार न देने, किसानों की ये दुगुना न करने सहित तमाम मुद्दों को लेकर इंडियन पीपुल्स सर्विसेज, रिहाई मंच, माली विकास मंच, दूधिया संघ,भारतीय छात्र संगठन के बैनर तले को एक बैठक बुधवार को आयोजित की गई।बैठक में सभी संगठनों ने मिलकर किसानों, नौजवानों एवं छात्रों के हित की आवाज उठाने के लिए राष्ट्रीय किसान, नौजवान, छात्र मजदूर संघर्ष समिति का गठन किया।जिसका संयोजक ब्रजेश यादव बागी एवं प्रवक्ता डॉ अवैस असगर को मनोनित किया गया।
समन्वय समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए नव मनोनीत संयोजक श्री बागी ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, किसानों की आय दुगुना करने सहित किसानों, नौजवानों, छात्रों एवं मजदूरों के हितों के लिए तमाम वादे किए थे लेकिन एक भी वादे अभी तक पूरे नही हुए।कहा कि मात्र तीस लाख युवाओं को ही रोजगार मिला है।किसानों की स्थिति जस की तस है।कहा कि नव गठित समन्वय समिति पूरे देश मे भ्रमण कर युवाओं, किसानों, छात्रों एवं मजदूरों की आवाज उठाएगी।इसके लिए देश के विभिन्न राज्यो के लगभग तीन सौ संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए वार्ता चल रही है।श्री बागी ने कहा कि दो दर्जन संगठन जुड़ चुके है तथा एक दर्जन संगठनों ने एक मंच पर आने के लिए हामी भर दी है।समन्वय समिति के प्रवक्ता डॉ अवैस असगर ने कहा कि शीघ्र ही एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर सभी छोटे छोटे संगठनों को एक मंच पर लाया जाएगा और सरकार से किसानों की आय बढ़ाने, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी।बैठक में रिहाई मंच के मंजूर आलम, किसान मंच के सोनू यादव, माली विकास मंच के कृपाशंकर सैनी, भारतीय छात्र संगठन के विष्णु शर्मा के अलावा अन्य संगठनों के बलवंत यादव, सुरेश साह, अग्रसेन मौर्य सहित तमाम लोगों ने सम्बोधित किया।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…