बलिया : बिल्थरा रोड के उभाँव थाने परिषद मे निकाय चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के आदेश पर बलिया के जिलाधिकारी डीएम सुरेन्द्र विक्रम सिहँ व एसपी अनिल कुमार ने उभाँव थाने परिषद मे किया बैठ इस बैठ मे ब्लॉक व तहसील के सभी छोटे बडे अधिकारी मौके पर मौजूद थे व रोजगार सेवक व लेखपाल व सिगरेटरी व सफाई कर्मी सेक्टर मजिस्ट्रेट व उभाँव थाना प्रभारी रत्नेश कुमार सिहँ व एसडीएम सुशील लाल श्रीवास्त व तहसीलदार यशवंत राव सीयर चौकी प्रभारी प्रेम शंकर उपाध्याय व सभी चुनाव कर्मियों संग किए बैठक चुनाव कार्य मे जो लोग बाधा डालते है उनपर प्रशासनिक सकत कार्यवाही किया जाएगा डीएम ने यह सकत निर्देश दिए है की निकाय चुनाव कार्य में यदि कोई व्यक्ति बाधा डालता है तो उसका सुचना तुरंत डीएम व थाना प्रभारी व एसडीएम व सीओ रसडा व तहसीलदार व सेक्टर मजिस्ट्रेट को तुरंत इन सभी अधिकारी ओ के नम्बर पर सुचना देए डीएम ने बियलो से जाना सभी बूथ के बारे मे हर बूथ पर बिजली होना चाहिए व पानी व शौचालय व साफ सफाई भी होनी चाहिए और किसी सभी प्रत्याशी का नगर मे पोस्ट व होडिग नही होना चाहिए यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के द्वारा कोई आपत्ति जनक भडकाऊ बात कहता है व मंदिर व महज्जिद के बाहर कोई व्यक्ति भडकाऊ बात कहता है तो उसका सुचना तुरंत
पुलिस व प्रशासनिक को दे निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए हुआ बैठक मे डीएम सुरेन्द्र विक्रम व एसपी अनिल कुमार सभी कर्मीचारी को यह निर्देश दिए है की सभी लोग अपने अपने बूथ पर जा कर हर कमीयो दुर करे
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…