Categories: UP

बलिया की प्रमुख खबरे अंजनी राय के साथ

कराह रहा है बलिया का ट्रैफिक, कब मिलेगा बलिया की जनता को जाम से निजात

बलिया।। शहर की हर सड़कों पर सोमवार को ट्रैफिक कराह उठी। आम से लेकर खास तक परेशान था। इसमें सर्वाधिक परेशान स्कूली बच्चे हुए, क्योंकि उनका वाहन भी जाम में घंटों फंसा रहा। कहीं भी ट्रैफिक पुलिस नहीं दिखी, जो जाम पर काबू पाने का प्रयास कर रही हो। कुछ जगह तो अपने वाहनों से उतरकर पब्लिक ही ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में नजर आयी। पटरी पर खड़े बेतरतीब वाहनों के साथ ही सजी दुकानों की वजह से अक्सर ही स्टेशन माल गोदाम रोड पर जाम लगा रहता है। इधर, स्टेशन चौक रोड़ पर भी कुछ फल के ठेले सजने लगे है। कमोवेश विजय सिनेमा रोड व एलआईसी रोड की हालत भी वहीं है। चौक-लोहापट्टी हो या गुदरी बाजार या फिर कासिम बाजार-पानी टंकी रोड पटरी दुकानों की वजह से हमेशा ही कराह रहा होता है। वहीं, टाउनहाल रोड भी इन दिनों अतिक्रमण की वजह से जाम की चपेट में आता जा रहा है। अस्पताल रोड की दशा भी संकरा होता जा रहा है। काजीपुरा-मिड्ढी चौराहा रोड ‘जाम रोड’ बनता जा रहा है। रही बात ट्रैफिक पुलिस की तो कहना ही क्या? कही भी नहीं। शहर में जाम न लगे, इसका प्लान भी शायद ट्रैफिक पुलिस के पास नहीं है। आया राम-गया राम की तर्ज पर ट्रैफिक पुलिस अपनी ड्यूटी बजाती है। हां, यदि पुलिस का ध्यान रहता है तो सिर्फ माल वाहनों पर, ताकि दिल बाग-बाग हो जाय।

अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच मे जुटी पुलिस

आजमगढ़ ।। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कपसेठा गांव के गांगी नदी पुलिस के समीप सोमवार को अज्ञात महिला का शव मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्षेत्र के कपसेठा-बरडीहा मार्ग पर स्थित गांगी नदी पुल के समीप सोमवार की सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने एक 33 वर्षीय महिला का शव देखा। शव मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने शव मिलने की सूचना देवगांव कोतवाली पुलिस को दी। मृत महिला के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। चोट को देख वहां मौजूद ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। मृतका ने गुलाबी रंग का पेटीकोट व ब्लाउज पहनी हुई है। देवगांव थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेश सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

मतगणना को लेकर प्रशासन एलर्ट, जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो संग की बैठक

बलिया।। नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन का पूरा ध्यान मतगणना को बेहतर तरीके से संपन्न कराने पर है। इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने सोमवार को विकास भवन सभीगार में समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग आफिसर एवं मतगणना से संबंधित सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने कहा कि निर्वाचन का सबसे अंतिम एवं महत्वपूर्ण कार्य मतगणना है। इसमें पूरी गंभीरता एवं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में सभी कार्यवाही होनी है। मतगणना के संबंध में बतायी गई छोटी सी छोटी बातों को भी बकायदा अमल करने की जरूरत है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना हेतु गणना कक्ष एवं टेबल के व्यवस्था कील जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ संतोष कुमार, एडीएम मनोज सिंघल, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज पाण्डेय, अपर प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण संजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत

बलिया।। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी इंटर कालेज के पास सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पकड़ी थाना क्षेत्र के जेठवार निवासी हेमंत कुमार यादव (36) पुत्र राजेन्द्र यादव शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय नैना पर समायोजित शिक्षक थे। रविवार को किसी काम से हेमंत सिकन्दरपुर आये थे, जहां से शाम 6 बजे के करीब घर लौट रहे थे। अभी वे गांधी इंटर कालेज के पास ही पहुंचे थे कि उनकी बाइक में अज्ञात वाहन से टक्कर मार दिया। इससे हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गये। आस-पास मौजूद लोगों की मदद से चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे ने घायलावस्था में हेमंत को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बेहतर इलाज के लिए परिजन हेमंत को लेकर मऊ पहुंचे, लेकिन उनकी हालत को नाजुक बताते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन वाराणसी लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही हेमंत ने साथ छोड़ दिया।

मऊ में जोनल अधिकारी अपनी जिमेदारी समझें-पर्यवेक्षक, पर्यवेक्षक ने जोनल अधिकारियों की ली बैठक,मीडिया के लोग अंदर नहीं करेंगे फोटोग्राफी

मऊ ।। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन,2017 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जनपद मऊ के लिए नियुक्त प्रेक्षक डा0 अशोक चन्द्र विशेष सचिव खाद्य एवं रसद उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक सम्पन्न हुई। सभी सेक्टर मजिस्टेªट एवं जोनल मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझें और सभी मजिस्ट्रेट समय से अपने-अपने बूथ पर पहुच कर देख ले कि पर्टियां पहुची है कि नही और समय से पहुच कर जोनल मजिस्ट्रेट को सूचना देंगे और सभी जोनल मजिस्ट्रेट कन्ट्रोल को सूचित करे । सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पोल डे के दिन सबसे बडे बूथ वाले स्टेशन पर पहुच कर कन्ट्रोल रूम को सूचित करे । सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सभी पोलिंग बूथ पर पोलिंग स्टार्ट होने की भी सूचना देंगे। मा0 प्रेक्षक ने बूथ की 200 मीटर दूरी के अन्दर कोई न आये किसी एजेन्ट के पास मोबाइल फोन नही होगा, कोई मीडिया के प्रतिनिधि बूथ के अन्दर फोटोग्राफी नही करेगा। सभी केन्द्रो पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी मनीलाल, डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, सभी उप जिलाधिकारी, सी0ओ0 सहित सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।

चुनावी रंजिश मे मंदिर के पुजारी पर हमला, हालत गंभीर

बलिया ।। बैरिया थाना से महज 200 मीटर दूरी पर अवस्थित राम जानकी मन्दिर के महन्थ राम कुमार दास उर्फ राकेश सिंह (45) के साथ चुनावी रंजीश को लेकर सोमवार की देर शाम आधा दर्जन युवकों ने उस समय मारपीट की, जब वह मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। अचेतावस्था में उन्हें सोनबरसा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेकर कर दिया। घायल रामकुमार दास ने बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी शान्ती देवी के पुत्र मन्टन वर्मा, राणा राजेश सिंह सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने व गला दबाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष गगन राज सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीत किया जायेगा। बताया जा रहा है कि रामकुमार दास उर्फ राकेश सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के एक निर्दल प्रत्याशी के समर्थन में थे। मतदान के दिन भाजपा प्रत्याशी शान्ती देवी के समर्थक चन्द्र प्रकाश मौर्या के साथ हुई मार पीट की घटना में इन्हें आरोपी भी बनाया गया है। इस घटना के बाद बैरिया में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। अमनपरस्त लोग समझ नहीं पा रहे है कि बैरिया में हो क्या रहा है?

चुनावी रंजिश मे मंदिर के पुजारी पर हमला, हालत गंभीर

बलिया ।। बैरिया थाना से महज 200 मीटर दूरी पर अवस्थित राम जानकी मन्दिर के महन्थ राम कुमार दास उर्फ राकेश सिंह (45) के साथ चुनावी रंजीश को लेकर सोमवार की देर शाम आधा दर्जन युवकों ने उस समय मारपीट की, जब वह मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। अचेतावस्था में उन्हें सोनबरसा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेकर कर दिया। घायल रामकुमार दास ने बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी शान्ती देवी के पुत्र मन्टन वर्मा, राणा राजेश सिंह सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने व गला दबाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष गगन राज सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीत किया जायेगा। बताया जा रहा है कि रामकुमार दास उर्फ राकेश सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के एक निर्दल प्रत्याशी के समर्थन में थे। मतदान के दिन भाजपा प्रत्याशी शान्ती देवी के समर्थक चन्द्र प्रकाश मौर्या के साथ हुई मार पीट की घटना में इन्हें आरोपी भी बनाया गया है। इस घटना के बाद बैरिया में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। अमनपरस्त लोग समझ नहीं पा रहे है कि बैरिया में हो क्या रहा है?

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

14 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

14 hours ago