26/11 के शहीदों दिली श्रधांजलि
गड़वार बलिया- भूतपूर्व सैनिक संगठन ब्लॉक गड़वार की बैठक त्रिकालपुर मोड़ पर स्थित कार्यालय में हुई।बैठक में मुम्बई ब्लास्ट में 26 नवंबर ,2008 को मारे गए उन बहादुर सैनिको को याद किया गया,जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।दो मिनट मौन रखकर श्रधांजलि दी गयी।जनार्दन सिंह ने मुम्बई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को सबसे बड़ा गुनाहगार बताया।ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम चंद्र शर्मा ने संगठन की एकता पर बल दिया।दयाशंकर ने नशा उन्मूलन पर जोर दिया।बैठक की अध्यक्षता नूर मोहम्मद आलम ने किया।इसमे राधेश्याम वर्मा,दुलार राम,रामबदन सिंह,मकबूल आलम,झगरू प्रसाद,रामप्रकाश शर्मा,सुग्रीव सिंह आदि रहे।
शो पीस बनकर रह गयी पानी टंकी ।
अनिल सिंह रामगढ ।
दुबेछपरा (बलिया) क्षेत्र के नौकागांव मे 2016 में शासन के द्वारा लाखो रूपये की लागत से बनी पानी टंकी मात्र शो पीस बनकर रह गयी है।जनता को शुध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए भले ही केंद्र व राज्य सरकार लाख प्रयत्नसिल है। लेकिन जनपद बलिया में इसका असर दिखाई नही दे रहा है। प्रकरण बैरिया ब्लाक के स्थित ग्राम सभा नौकागांव का है।जहां आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से साल 2016 मे पानी टकी बनकर तैयार हुयी ।लेकिन जल निगम बलिया के अधीकारीयो की लापरवाही कहिए या कुछ और आज तक इस पानी टकी से पेयजल की आपूर्ति नही हो रही है।जिससे स्थानीय जनता आर्सेनिक युक्त जल पीने को बाध्य है।इस सम्बन्ध मे कांग्रेस नेता व इन्टक जिलाधयक्ष बिनोद सिंह ने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी बैरिया ,तथा जल निगम के अधिशासी अभियन्ता से लिखित शिकायत की तथा प्रकरण को तहसील दिवस मे भी रखा ।लेकिन आज तक जनहित के इस गम्भीर मुददे पर कोयी कार्यवाही नही हुयी । अन्त मे श्री सिहं ने निर्णय लिया है कि यदि 15 दिसम्बर तक नौकागांव मे निर्मित पानी टंकी से पेयजल की आपूर्ति नही होती है।तो उक्त गांव के सैकड़ो लोगो के साथ बैरिया तहसील पर धरना प्रदर्सन करेगें ।यदि आवश्कता पड़ीं तो उपजिलाधिकारी बैरिया के कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठेगे । ताकि क्षेत्र की जनता को शुध पेयजल मिल सके ।
शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखो का नुकसान ।
रिपोटर अनिल सिंह रामगढ ।
दुबे छपरा (बलिया) बैरिया थाना क्षेत्र के नयी बस्ती श्रीनगर में सोमवार की शाम को लगभग 5,30 बजे अचानक कटान पीड़ित श्रीराम कमकर रिकनी छपरा के नवनिर्मित मकान के अस्थाई रुम में सार्ट सर्किट से आग लगने की वजह से घर में रखा गैस सिलेन्डर फट गया ।जिससे देखते ही देखते मे आग बिकराल रुप पकड़ लिया और घर मे रखा एल डी टी बी , पलंग, बक्से,बिस्तर,कपड़ा,आनाज,नगदी ,सहित लाखो का समान जल कर राख हो गया ।आग में एल पी जी गैस फटने की आवाज सुनते ही आस पास के लोगो एवम दर्जनो नवजवानों के घण्टो मस्कत के बाद आग पर काबु पाया गया ।आग इतनी तेज थी की बगल के कटान पीड़ित शयाम नारायण तिवारी पुत्र कासी नाथ तिवारी शाहपुर के घर में भी आग की लपट पहुच गयी और तिवारी के घर की बिस्तर, रजाई, कपड़े, तथा द्वार पर रखी मोटरसाइकल के टायर तक आग पहुच गयी। लेकिन गांव के लड़के तुरन्त उनके घर भी पहुच कर आग को बुझा दिया ।इस तरह गांव के लोगो व नवजवान लड़को की जागरुकता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया ।आग लगने के वक्त घर वाले पास ही में बन रहे नये मकान में काम करवा रहे थे । तथा कुछ लोग बाजार मे सामान खरीदने गये थे।लोगो द्वारा आग की खबर पाकर श्रीराम के लड़के चन्दन दौड़ कर घर पहुचे तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो चुका था ।
चुनाव के बाद जीत-हार को लेकर प्रत्याशी समर्थक कर रहे दावा
रिपोर्टर – संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न होने के बाद भी मुहल्ले एवं चट्टी चौराहो पर जीत -हार को लेकर अटकलो’ का बाजार गर्म है । चेयरमैन पद के लिए कोई भी राजनीतिक दल स्पष्ट रूप से जीत का दावा करने से परहेज करते हुए नजर आए । परन्तु वार्डो मे सभासद पद के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियो के जीत के दावे करने से नही चुक रहे है । क ई प्रत्याशी तो अपनी जीत के प्रति इतने आश्वस्त है कि घर-घर जाकर मतदाताओ के प्रति आभार प्रकट करने एवं जीत की बधाई लेते नजर आ रहे है । जिले मे चितबड़ागाँव मे कुल 65 प्रतिशत मत पड़ा ।जबकि सन – 2012 की नगर निकाय चुनाव मे मात्र 53 प्रतिशत ही मत पड़ा था ।मतदान के बाद अब पूरे नगर मे जगह-जगह जीत-हार को लेकर अटकलो’ का दौर जारी है । अब ऐसे मे चेयरमैन किस दल का होगा इस पर मतदाताओ मे खामोशी है । ऐसे मे तो समस्त दलो के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत हार दावा कर रहे है । वैसे किसी भी राजनीतिक दल के बड़े नेता द्वारा अपने प्रत्याशी के जीत का दावा नही किया गया है ।
चुनाव के बाद जीत-हार को लेकर प्रत्याशी समर्थक कर रहे दावा
रिपोर्टर – संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न होने के बाद भी मुहल्ले एवं चट्टी चौराहो पर जीत -हार को लेकर अटकलो’ का बाजार गर्म है । चेयरमैन पद के लिए कोई भी राजनीतिक दल स्पष्ट रूप से जीत का दावा करने से परहेज करते हुए नजर आए । परन्तु वार्डो मे सभासद पद के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियो के जीत के दावे करने से नही चुक रहे है । क ई प्रत्याशी तो अपनी जीत के प्रति इतने आश्वस्त है कि घर-घर जाकर मतदाताओ के प्रति आभार प्रकट करने एवं जीत की बधाई लेते नजर आ रहे है । जिले मे चितबड़ागाँव मे कुल 65 प्रतिशत मत पड़ा ।जबकि सन – 2012 की नगर निकाय चुनाव मे मात्र 53 प्रतिशत ही मत पड़ा था ।मतदान के बाद अब पूरे नगर मे जगह-जगह जीत-हार को लेकर अटकलो’ का दौर जारी है । अब ऐसे मे चेयरमैन किस दल का होगा इस पर मतदाताओ मे खामोशी है । ऐसे मे तो समस्त दलो के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत हार दावा कर रहे है । वैसे किसी भी राजनीतिक दल के बड़े नेता द्वारा अपने प्रत्याशी के जीत का दावा नही किया गया है ।
नहीं बना अभी तक पीपा पुल
दुबेछपरा (बलिया) नवम्बर माह बीतने को है।लेकिन अभी तक नही बना नौरंगा गंगा घाट पर पीपा पुल जहा क्षेत्र के दयाछपरा से पचरुखीया तक सैकड़ो किसानो को अपने काम के लिए रोज गगा पार जाना पड़ता है।सबसे जाएदा परेशानी छेत्र के कटान पीड़ित किसानो की है । जिनके घर द्वार जगह, जमीन, गगा में विलीन होने के बाद लोग गगा उस पार पड़े खेतो की जोताई बोवाई करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है । लेकिन इन किसानो को इस ठंडी में भी रोज सुबह और शाम नाव का सहारा लेकर इस पार से उस पार जाना पड़ता है ।साथ ही साथ दुबेछपरा, दयाछपरा,पांडेपुर के लोगो की भी खेती उस पार पड़ती है।इन सभी क्षेत्रो के लोगो के साथ गगा उस पार भुवाल छपरा, नौरंगा, चक्की,आदि गांवो के लोगो को मुख्यालय बलिया आने जाने में भी काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।लोग मजबुरी बस इस ठंडी में जान जोखिम में डाल नाव का सहारा लेकर इस पार से उस पार आया जाया करते है ।और शासन के साथ बीभागीय लोगो की उदासीनता लापरवाही ऐसी है । कि 15 अकटुबर तक चालु होने वाले इस पीपा पुल का 28 नवम्बर तक काम भी सुरु नही हुआ है ।जिससे क्षेत्रिय जनता में पुल नही बनने से शासन के प्रति भारी आक्रोश है ।लोगो ने शासन प्रसासन सहित जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए यह मांग किया है। की जन हित को ध्यान मे देखते हुए नौरंगा गंगा घाट पर जल्द से जल्द पीपा पुल बनाया जाय ताकी इस पुल से आम जनता को इस पार से उस पार आने जाने में लाभ मिल सके ।और क्षेत्रिय किसानों को खेती करने में रास्ते की सुविधा हो सके । लोगो की माने तो हर साल बीभागीय लोगो द्वारा इस पीपा पुल को बनाने मे देरी होती है।जिस पर जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान नही जाता है ।
एक सौ तीन वर्षीय वृद्धा ने किया मिशाल कायम
रिपोर्टर – संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या – 12 आजाद नगर निवासी स्वः महेश प्रसाद तिवारी की पत्नी व अरूण शंकर तिवारी की माता जी राजमुन्नी देवी ( 103) वर्ष ने नगर पंचायत मे एक मिशाल कायम कर दी है’ । गौरतलब है कि कस्बा स्थित वार्ड संख्या – 12 आजाद नगर निवासी अरूण शंकर तिवारी की मां राजमुन्नी देवी नगर निकाय चुनाव मे अपने मत का प्रयोग हौसलाअफजाई के साथ की । जिन्हे परिवार के लोगो ने कुर्सी पर बैठा कर मतदान केंद्र पर पहुंचाए जहा’ बड़े हौसले के साथ वोट दी । जिन्हे मौके पर देख पुलिस प्रशासन व आम लोग काफी खुशी का इजहार करते हुए नजर आए । वार्ता के दौरान पुत्र अरूण शंकर तिवारी ने बताया कि दो दिन पहले से ही पुरे परिवार के लोगो से बार-बार पुछ रही थी कि बेटा मुझे वोट देने के लिए कब ले चलोगे । अतः इससे साफ जाहिर होता है कि दुनिया के अन्दर अभी भी वीरो की कमी नही है । वैसे तो बलिया वीरो की धरती कहा जाता है और माना भी जाता है ।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…