Categories: UP

बलिया (दुबहर) की खबरे संजय राय के साथ

संजय राय

दुबहर। क्षेत्र के बिशनपुरा बसरिकापुर ढाले पर सोमवार की रात पीर बाबा की मजार पर 25 वाँ उर्स धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर क्षेत्र के कई गांवों के लोगों ने बाबा के मजार पर चादरपोशी कर मन्नत मांगी । ऐसी मान्यता है कि बाबा के उर्स में उन की मजार पर चादर चढ़ाने वाले लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं । इसलिए उर्स में जनपद के कई क्षेत्रों से लोगों का जमावड़ा होता है । इस अवसर पर विशुनपुरा डाले पर मेले का आयोजन भी होता है । उर्स कमेटी के कुर्बान अंसारी ने बताया कि बाबा के मजार पर सभी धर्मों के लोग मत्था टेकने के लिए आते हैं इस मौके पर दुबहर के थानाध्यक्ष अशोक कुमार पान्डेय सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे जिस में मुख्य रुप से हाफिज रहमान सुलेमान रोशन वसीम अंसारी अख्तर नसीम इजराइल आदि रहे।

दुबहर। क्षेत्र के श्रीरामपुर घाट पर मंगलवार की सुबह गस्त कर रही दुबहर पुलिस ने एक टैक्टर को अवैध खनन के बालू के साथ गिरफ्तार कर लिया । ज्ञात हो की गोपालपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी रमेश कुमार पुत्र सालिक श्रीरामपुर घाट पर सफेद बालू का अवैध खनन कर रहे थे । इसी बीच गस्त कर रही दुबहर की पुलिस ने मंगलवार की सुबह यूपी 60 डी 6021 ट्रैक्टर को सीज करते हुए चालान करते हुए एसडीएम ,खनन अधिकारी को सूचना दे दी ।

बलिया : दुबहर क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती निवासी पन्नालाल गुप्ता से सोमवार की दोपहर स्टेशन मालगोदाम रोड स्थित आई सी आई बैंक के एटीएम पर उचक्कों ने 10हजार की जालसाजी कर ली । पन्नालाल गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले का खुलासा की मांग की है । तहरीर में उन्होंने लिखा है कि स्टेशन मालगोदाम रोड के आई सी आई बैंक एटीएम से पैसा निकाल रहा था तो इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति आ कर के मेरी मदद करने के बहाने बटन दबाने लगा । इसी बीच जब पैसा नहीं आया तो उसने कहा कि आप दूसरे एटीएम से देख लीजिए जब मैं दूसरे एटीएम में गया तो 6हजार निकाला ,तब तक मेरे खाते से 10 हजार निकल चुका था । उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

11 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

11 hours ago